Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेल से बाहर आए अपराधियों पर रखी जा रही नजर, आइजी ने कहा- जमानतदारों का भी करें सत्यापन

    By Dilip Kumar Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 04:44 PM (IST)

    आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए छह जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने आपराधिक गिरोहों के सरगनाओं पर सख्त कार्रवाई करने, जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने, फरार सदस्यों को गिरफ्तार करने और अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जमानतदारों का सत्यापन करने का भी आदेश दिया गया है।

    Hero Image

    आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिए।

    राज्य ब्यूरो, रांची। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने संगठित अपराध से जुड़े सक्रिय अपराधियों पर नियंत्रण के बिंदु पर छह जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की।

    पुलिस मुख्यालय में उनके साथ आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के एसपी ऋषभ कुमार झा भी मौजूद रहे। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग से रांची व धनबाद के एसएसपी के अलावा रामगढ़, पलामू, हजारीबाग, चतरा के एसपी जुड़े थे।

    आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए संगठित आपराधिक गिरोहों के सरगना व उनके सदस्यों को चिह्नित करते हुए सख्त कार्रवाई करें।

    क्राइम कंट्रोल एक्ट के प्रविधानों के तहत करें कार्रवाई

    जमानत पर छूटे संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें व साक्ष्य के अनुसार उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के प्रविधानों के तहत कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी ने संगठित आपराधिक गिरोह के फरार सदस्यों की हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, जमानत पर छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने व उनके जमानतदारों का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया।

    इतना ही नहीं, गिरोह के सरगना व उनके सदस्यों के माध्यम से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के संबंध में भी वांछित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।