Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की इस लोकसभा सीट से CPI ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, इन्हें बनाया उम्मीदवार

पलामू लोकसभा सीट से भाकपा ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है और इसकी जानकारी भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने दी। बता दें कि इस सीट के लिए पार्टी ने अभय कुमार भुइयां को भाकपा का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार अभय कुमार भुइंया को विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का आह्वान किया।

By Murtaja Amir Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 06 Apr 2024 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 06:21 PM (IST)
झारखंड की इस लोकसभा सीट से भाकपा ने की चुनाव लड़ने की घोषणा (File Photo)

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। Palamu Lok Sabha Seat 2024: भाकपा पलामू का लोकसभा स्तरीय बैठक सद्दीक मंजिल चौक होटल त्रिपाठी इंटरनेशनल में हुई। इसमें भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पलामू लोकसभा सीट पर पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा की।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि अभय कुमार भुइयां भाकपा के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार अभय कुमार भुइंया को विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का आह्वान किया।

जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने ये कहा

जिले के सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार अभय कुमार भुइंया को चुनाव चिहृ हसुआ बाली रहेगी और इस चिन्ह पर वोट देना है। वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह, गणेश सिंह आदि ने कहा कि भाकपा शुरू से गरीब,मजदूर, शोषित, वंचितों के हक- अधिकार की लड़ाई लड़ते आई है और जारी रहेगी।

पलामू में विकास व व्यवस्था में बदलाव के लिए यहां की जनता सीपीआई के प्रत्याशी को वोट दें। मौके पर जितेंद्र सिंह ,सुरेश ठाकुर, उमेश सिंह चेरो, इप्टा के अध्यक्ष प्रेम भसीन,राजकुमार राम, रामेश्वर प्रसाद अकेला, जनेश्वर भूइंया आदि ने अपने विचार रखें। बैठक में 31 सदस्यी पलामू लोकसभा संचालन समिति की गठन किया गया।

इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इसमें भाकपा के पलामू व गढ़वा जिला कमेटी पदाधिकारी, सदस्यों के साथ-साथ 11 सदस्यीय चुनाव कमेटी के सदस्य रहेंगे। जिसका संयोजक रुचिर तिवारी को बनाया गया।

मौके पर उपेंद्र मिश्रा,जमालुद्दीन ,निरंजन, फेकन उरांव,रामराज तिवारी, नसीम राइन, राजेंद्र बैठा, चंदन कुमार भुइंया, चंद्रशेखर तिवारी, सोनू अहमद ,गणेश राम , करीमन पासवान,ललन कुमार सिंह ,बबन राम, गणेश, शाहिद आदि मौजूद थे।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand Politics: 'BJP की गारंटी सिर्फ लूट की...', चंपई सोरेन का भाजपा पर हमला; कही चुभने वाली बात

Jharkhand Politics: 'कई टुकड़ों में बंटा दिखेगा JMM...', BJP नेता डॉ. निशिकांत दुबे का झामुमो पर कड़ा प्रहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.