Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 News: कोरोना पर सीएम सोरेन ने अधिकारियों संग की बैठक, तैयारियों को अलर्ट मोड पर रखने का दिया निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 09:28 PM (IST)

    सीएम सोरेन ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समीक्षा मीटिंग की।मीटिंग में सीएम ने कोरोना से लड़ने की सभी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर रहें अलर्ट, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया रिव्यू।

    रांची, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक तैयारियां अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के बनते-बिगड़ते हालात पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री ने नए वैरिएंट से निपटने के लिए अस्पतालों में आक्सीजन सपोर्टेड बेड, आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां आदि की उपलब्धता के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में हो सकता है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो, इसलिए चिकित्सा व्यवस्था के प्रति हमें गंभीरतापूर्वक तैयार रहने की आवश्यकता है। तैयारी इस तरह रखें कि आपातकालीन स्थिति में अफरा-तफरी का माहौल न बने। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्तमान में कोरोना का महज एक एक्टिव केस जमशेदपुर का है, जो रिम्स में भर्ती है। 

    कोरोना से निपटने को लेकर अब तक की तैयारी

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान करने के लिए जीनोम स्किवेंसींग के लिए सभी पाजीटिव सैंपल रिम्स को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने अस्पतालों को पांच रणनीतियों अर्थात टेस्ट, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण एवं कोविड समुचित व्यवहार का पूरी तरह अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना की जांच के लिए आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से सरकारी तथा निजी प्रयोगशालाओं में किए जाने की व्यवस्था है।

    कोरोना से लड़ने की तैयारी

    विभाग के अनुसार, राज्य में 297 ट्रूनेट मशीन सभी जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। जांच हेतु कुल 10,68,877 लाख रैपिड एंटीजन किट तथा 3,59,933 वीटीएम किट्स उपलब्ध हैं । राज्य में पहले से आठ आरटीपीसीआर लैब कियाशील हैं। 19 अन्य जगहों क्रियाशील करने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल 122 पीएसए प्लांट लगाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता हुई रद्द, झारखंड विधानसभा ने जारी की अधिसूचना