Covid-19 News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने केंद्र से की वैक्सीन की मांग, बोले- झारखंड कोरोना से लड़ने लिए तैयार
महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्त ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो: नए कोरोना वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की। इसी के तहत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की। बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के लिए पर्याप्त कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि राज्य में टीकाकरण में तेजी लाई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने कोविड रिस्पांस स्कीम के तहत बकाया 110 करोड़ रूपए की मांग भी की।
26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड एक बार फिर कोविड से लड़ने को तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी उपायुक्तों को सभी पाजीटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। 27 दिसंबर को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के माक ड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आवश्यक मानव संसाधन की समीक्षा करने को कहा गया है। बन्ना ने बैठक दौरान के दौरान नए वैरिएंट ओमीक्रोन बीएफ-7 के लक्षण और उसके उपचार से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने का निवेदन केंद्रीय मंत्री से किया।
चेकिंग प्वाइंट लगाने और वैक्सीन सर्टिफिकेट जांच के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न जिलों के उपायुक्तओं को भी कई निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच और जिले से जोड़ने वाली सड़कों पर चेकिंग प्वाइंट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर बाहर से आए यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच करने को भी कहा गया है। मंत्री ने अस्पतालों में आवश्यक संख्या में बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन बेड, आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।