Jharkhand Politics: 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट ने मांगे हैं सबूत, अब अगली सुनवाई 13 को
रांची की एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तिथि निर्धारित है। इस मामले में प्रार्थी को अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत करना है।

राज्य ब्यूरो, रांची। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तिथि निर्धारित है। इस मामले में प्रार्थी की ओर से अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत करना है। आरोप तय होने के बाद प्रार्थी को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।
राहुल गांधी पर छह जुलाई 2024 को आरोप तय किया गया था। इस मामले में हाई कोर्ट से राहुल को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मिली हुई है। मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने सिविल कोर्ट रांची में 23 अप्रैल 2019 को शिकायतवाद दर्ज कराया था।
उन्होंने याचिका में कहा है कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से पूरे मोदी समाज का अपमान हुआ है। इस टिप्पणी से मोदी समाज आहत है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उनके मुताबिक राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।