Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना पॉजिटिव एंबुलेंस चालक का मोहल्ला भुइया टोली सील, 10 घरों के लोग क्वारंटाइन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2020 10:43 PM (IST)

    कोरोना पॉजिटिव पाए गए सेवा सदन अस्पताल के एंबुलेंस चालक के मोहल्ले को सील कर दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना पॉजिटिव एंबुलेंस चालक का मोहल्ला भुइया टोली सील, 10 घरों के लोग क्वारंटाइन

    जागरण संवाददाता, राची : कोरोना पॉजिटिव पाए गए सेवा सदन अस्पताल के एंबुलेंस चालक के मोहल्ला गाड़ीखाना भुइयां टोली को पुलिस-प्रशासन ने सील कर दिया है। एंबुलेंस चालक की काटेक्ट हिस्ट्री रहने की वजह से पूरे मोहल्ले को सील किया गया है। मोहल्ले में ही मरीज के भाई का घर है, उसके यहा भी आना-जाना लगा था। इस वजह से वहा भी सील किया गया है। इसके साथ ही दस घरों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन की ओर से उस इलाके में मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस भी तैनाती कर दी गई है। तैनात जवान किसी भी व्यक्ति को न तो उस इलाके से बाहर निकलने दे रहे थे और न ही किसी बाहरी व्यक्ति को उस इलाके में प्रवेश करने दे रहे थे। पुलिस के आलाधिकारी लगातार पूरे इलाके का भ्रमण भी कर रहे थे। प्रशासन ने माइक से लोगों से अपील की कि वे घर से नहीं निकलें। अगर वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं तो उन पर केस किया जाएगा। तीन लोगों का लिया गया सैंपल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले तीन लोगों का सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद तीनो को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कहा गया है कि वे किसी से भी संपर्क नहीं करे। साथ ही मेडिकल टीम ने तीनों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी हासिल कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया है। सील किए गए दस घर के अलावा भुइया टोली इलाके में भी सैनिटाइज किया गया है।