Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jug Jugg Jeeyo: फिल्म जुग-जुग जीयो होगी रिलीज... रोक की मांग वाली याचिका खारिज... फिल्म देखने के बाद कोर्ट का फैसला

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 07:35 PM (IST)

    Film Jug Jugg Jeeyo झारखंड की कामर्शियल कोर्ट ने करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जीयो देखने के बाद फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है। इस संबंध में अदालत ने दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। रांची के विशाल सिंह ने कहानी चुराने का लगाया था।

    Hero Image
    Jug Jugg Jeeyo: फिल्म जुग-जुग जीयो शुक्रवार को होगी रिलीज... रोक की मांग वाली याचिका खारिज।

    रांची, राज्य ब्यूरो। धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाई गई फिल्म जुग जुग जीयो अब 24 जून को ही रिलीज होगी। कामर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत में फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने बुधवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को अदालत फिल्म को रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के विशाल सिंह ने प्रतिबंध लगाने की मांग की थी

    बता दें कि रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म जुग जुग जीयो के निर्माण में कापीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने को लेकर कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। इसमें आरोप लगाया है कि धर्मा प्रोडक्शन कापीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उसकी सहमति के ही बन्नी रानी नामक कहानी चुराकर जुग जुग जीयो नामक फिल्म का निर्माण कर लिया। उक्त फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। इसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

    इंटरनेट मीडिया पर जमकर हो रहा प्रचार प्रसार

    मालूम हो कि इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, मनीष पॉल शामिल हैं। इसके निर्देशक राज मेहता हैं। वरुण धवन इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले दिनों फिल्म की पूरी टीम दिल्ली में प्रचार प्रसार करने भी पहुंची थी। अब देखना यह है कि कल शुक्रवार को जब यह फिल्म रिलीज होगी तो बाक्स आफिस पर कितना कमाई करती है। इंटरनेट मीडिया में चल रहे प्रचार प्रसार को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    रांची के सिनेमाघरों में टिकट बुक करा रहे दर्शक

    राजधानी रांची के सिनेमाघरों में भी शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। PVR Cinemas Ranchi और Fun Cinemas Ranchi में इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों ने टिकट बुक करा रखा है। PVR Cinemas Ranchi में इसके दस शो होंगे। वहीं Fun Cinemas Ranchi में इसके छह शो होंगे। गुरुवार से ही दर्शक इस फिल्म की आनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। रविवार को अवकाश का दिन है। उस दिन की सबसे अधिक बुकिंग की सूचना है।

    फिल्म निर्देशक करण जौहर का टवीट

    comedy show banner
    comedy show banner