Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड विधानसभा चुनाव: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस की स्ट्रेटजी सेट! इन नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 02:51 PM (IST)

    Jharkhand Assembly Election 2024 झारखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कांग्रेस भी चुनाव को लेकर एक्टिव है और रणनीति बनाने के लिए लगातार बैठकें कर रही है। पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर भी तैयारियां हो चुकी है। प्रेदश कांग्रेस प्रभारी ने सभी को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।

    Hero Image
    झारखंड कांग्रेस कमेटी प्रभारी गुलाम अहमद मीर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सभी विधायकों के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव किसी भी वक्त हो सकता है। इसके लिए उन्होंने सभी को तैयार रहने की हिदायत दी है। कांग्रेस की वह आशंका है कि निर्धारित समय से पूर्व चुनाव कराए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के निर्देश से एक बात और स्पष्ट होता दिख रहा है कि कांग्रेस अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से टिकट देकर मैदान में उतारेगी। कांग्रेस की तैयारियों से ऐसा ही लग रहा है, लेकिन एक वर्ग सशंकित है कि कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इन्हीं में से एक नाम बादल पत्रलेख का है।

    बादल को दिखाया जा चुका है कैबिनेट से बाहर का रास्ता 

    बादल को अभी कुछ दिनों पहले ही कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर केंद्रीय स्तर पर पार्टी पदाधिकारी भी नाराज चल रहे थे। ऐसे में यह बात माना भी जा सकता है कि बादल को इस चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया जाए। बादल को हाल ही में मंत्रिमंडल से भी हटाया गया है।

    उनसे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी साफ झलक रही है। वे पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों से भी दूरी बनाते दिख रहे हैं। अन्य किसी मौजूदा विधायक को लेकर ऐसी बात अभी पार्टी में किसी स्तर पर चर्चा में नहीं है।

    ये भी पढ़ें- 

    'झारखंड में फूट डालो राज करो की कोशिश' कांग्रेस प्रभारी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नहीं होने देंगे कामयाब

    Ramgarh Vidhan Sabha Seat: रामगढ़ में कौन देगा NDA को चुनौती? कांग्रेस को कैंडिडेट ढूंढने में करनी पड़ रही मशक्कत