Jharkhand Politics: झारखंड में कांग्रेस की प्रदेश कमेटी का ऐलान, 11 उपाध्यक्ष, 35 महासचिव और 82 सचिव नियुक्त

Jharkhand Politics कांग्रेस पार्टी ने अपनी झारखंड इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश कमेटी का ऐलान किया है। शनिवार को राज्य में एक राजनीतिक मामलों की समिति 11 उपाध्यक्षों 35 महासचिवों 82 सचिवों और एक नई कार्यसमिति नियुक्त की गई है।