Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता धीरज साहू ने फिर खेला दांव, गलतियां सुधारते हुए भर दिया 150 करोड़ रुपये का टैक्‍स

    कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद धीरज साहू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार किसी छापामारी में हुई बरामदगी को लेकर नहीं बल्कि अब खबर है कि उन्‍होंने 150 करोड़ रुपये का टैक्‍स भरा है। धीरज साहू ने पिछले साल के लिए अपना रिटर्न संशोधित करते हुए टैक्‍स भरा है। गौरतलब है कि रिवाइज्‍ड रिटर्न गलती सुधारने के लिए ही भरा जाता है।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 16 Feb 2024 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस नेता धीरज साहू ने 150 करोड़ का भरा टैक्स।

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकाने से गत वर्ष आयकर विभाग की छापामारी में बरामद 351 करोड़ रुपये में करीब 300 करोड़ रुपये का हिसाब धीरज साहू ने विभाग को दे दिया है। वहीं करीब 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर रिटर्न में गलतियों को सुधारेंगे धीरज साहू

    अब यह माना जा रहा है कि उक्त 51 करोड़ रुपये पर आयकर विभाग जुर्माना व कर की रकम तय करेगा। इतना ही नहीं, धीरज साहू ने गत वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम रूप में 150 करोड़ रुपये पर आयकर जमा किया है।

    गत वर्ष बरामद 350 करोड़ रुपये नकदी के बारे में कांग्रेस सांसद ने आयकर विभाग को बताया है कि उक्त रुपये उनके व्यवसाय से संबंधित थे। उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े कारोबार है।

    ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापामारी में उक्त नकदी की बरामदगी हुई थी। वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे।

    आयकर रिटर्न में संशोधन की है व्‍यवस्‍था

    आयकर नियमों के तहत आयकर रिटर्न में गलतियों या छूटे हुए किसी भी विवरण को बदलने की व्यवस्था है। इसी के तहत उन्होंने अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम कर का भुगतान किया है।

    पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में उनके ठिकानों से करीब 2.8 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण भी मिले थे। आयकर विभाग के अधिकारी अब भी उनके आय-व्यय को खंगाल रहे हैं। अंतिम रूप से उनपर जुर्माने की रकम आयकर विभाग की ओर से तय होनी है, जो अब तक नहीं हो सकी है।

    यह भी पढ़ें: बिन वेंटिलेटर वाले कमरे में चूल्‍हा जलाकर सोना पड़ा भारी, पति की मौत व पत्नी की हालत गंभीर; तीन महीने पहले बनाया था नया घर

    यह भी पढ़ें: अश्‍लील वीडियो कॉल के झांसे में आया शख्‍स, गंदे स्‍क्रीन शॉट से लड़की ने ऐसे बनाई लड़के की जिंदगी