Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘सरकार NDA की, लेकिन सिस्टम कांग्रेस का’; GST दर कम होने के बाद ये क्या बोल गए कांग्रेस प्रवक्ता

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:02 AM (IST)

    कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल तक जीएसटी से कमाई करने के बाद अब सरकार की आँखें खुली हैं। राहुल गांधी ने 2016 में ही जीएसटी का विरोध किया था। कांग्रेस ने हमेशा जनता के हितों की बात की है जबकि मोदी सरकार ने हमेशा औद्योगिक समूहों को फायदा पहुंचाया है।

    Hero Image
    झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति

    राज्य ब्यूरो,रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि आठ साल तक जीएसटी से कमाई करने वाली सरकार की आंखों की रोशनी अब जाकर लौटी है। देश में सरकार एनडीए की है लेकिन सिस्टम कांग्रेस का चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध, दही, पेंसिल, किताबों, कृषि उपकरणों, जीवन रक्षक दवाओं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी लगाकर कमाई करने वाली अंधी सरकार की आंखों की रोशनी 8 वर्षों बाद लौटी और उन्हें आम आदमी की तकलीफ दिखाई दी।

    सोनाल शांति ने कहा कि मोदी सरकार की जीएसटी नीति का राहुल गांधी ने 2016 में विरोध किया था, कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर रही थी। जीएसटी से आम उपभोक्ताओं, किसानों, छात्रों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का पूरा विश्लेषण सरकार के समक्ष रखा था लेकिन हठधर्मी मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को दरकिनार कर औद्योगिक समूहों को लाभ पहुंचाने की नीयत से बेतुका स्लैब जारी रखा।

    अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने दो प्रमुख नीतियों जातिगत जनगणना और जीएसटी स्लैब में संशोधन का निर्णय लेकर बता दिया कि कांग्रेस की नीतियां जनहित की है और भाजपा की जनविरोधी।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाता रहा है। सरकार की नीतियों से जनता पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को तथ्यों के साथ पार्टी देश के समक्ष रखती है।

    लेकिन सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार ने अर्थशास्त्रियों के सुझावों को भी नजरअंदाज कर दिया था। आज इसका नतीजा सामने है कि खुद की सरकार द्वारा लागू किए गए फैसले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पलटना पड़ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner