गजब! राजधानी रांची में जुर्माने से 4 गुना ज्यादा मांगी घूस, DMO ऑफिस का कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार
रांची के जिला खनन कार्यालय में एसीबी ने कंप्यूटर ऑपरेटर बिंदेश तिर्की को 2000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कर्मचारी अब्दुल हाफिज पर एक बालू ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये जुर्माना और 42 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। यह कार्रवाई अश्वन तिर्की की शिकायत पर हुई। इस मामले में अन्य आरोपितों की जांच जारी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची ने जिला खनन कार्यालय रांची में भ्रष्टाचार का मामला पकड़ा है।
यहां के कर्मचारी अब्दुल हाफिज पर एक बालू ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये जुर्माना और 42 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।
इस मामले में रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव निवासी अश्वन तिर्की की लिखित शिकायत पर एसीबी थाना रांची में चार मई को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसीबी ने सत्यापन के बाद इस केस में जिला खनन कार्यालय के आउट सोर्सिंग से प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर बिंदेश तिर्की को सोमवार को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बिंदेश तिर्की मूल रूप से गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के ढिढोली नकटी टोली का रहने वाला है। अन्य सहयोगियों और आरोपितों के विरुद्ध एसीबी की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता रांची के जोन्हा निवासी अश्वन तिर्की ने एसीबी को बताया कि उनका ट्रैक्टर जेएच-01एफई-8096 है, जिसका चालक सोमरा मुंडा भी जोन्हा के जराटोली का रहने वाला है।
उनका चालक सोमरा मुंडा तिलमीसेरेन घाटी से बालू लेकर सरकारी कार्य के लिए जोन्हा ले जा रहा था। इसी बीच राहे के अंचलाधिकारी ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर सिल्ली थाना को सौंप दिया।
दिनांक 28 अप्रैल को सिल्ली थाना के प्रभारी ने अश्वन को फोन कर बताया कि उनके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग रांची को भेज दिया गया है। वे रांची जाएं और खनन विभाग में चालान भरकर अपना ट्रैक्टर छुड़वा लें।
अश्वन तिर्की दो मई को जिला खनन कार्यालय रांची पहुंचे और पता किए तो वहां विभाग का कर्मचारी अब्दुल हाफिज ने उनसे कहा कि उनका काम हो जाएगा। इसके एवज में 10 हजार रुपये ऑनलाइन फाइन एवं 42 हजार रुपये नगद रिश्वत देना पड़ेगा।
अश्वन रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसीबी रांची में की। एसीबी ने उनके आवेदन का सत्यापन किया तो आरोपों को सत्य पाया। सत्यापनकर्ता के सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही चार मई को एसीबी थाना रांची में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज की।
पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर
एसीबी थाने में चार मई को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पांच मई को एसीबी के धावा दल ने आरोपित अब्दुल हाफिज को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। हालांकि, वह कार्यालय नहीं आया।
उसके बदले में जिला खनन कार्यालय में आउट सोर्सिंग से पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर बिंदेश तिर्की ने कहा कि वह काम करवा देगा। इसके बदले में वह दो हजार रुपये स्वयं लेगा, शेष कर्मचारी अब्दुल हाफिज लेंगे। इसके बाद धावा दल ने अश्वन तिर्की से दो हजार रुपये रिश्वत लेते बिंदेश तिर्की को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।