Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सोरेन ने दुर्घटनाओं में मारे गए तीन कर्मियों के परिजनों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपये के चेक

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन दिवंगत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी। यह सहायता दुर्घटनाओं में मारे गए कांस्टेबल अजीत कुमार आरक्षी अनिल कुमार झा और शिक्षक सुशील कुमार मरांडी के परिवारों को मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के परिवारों के साथ है और सहायता जारी रहेगी। मृतकों के परिजनों ने इस कदम की सराहना की।

    By Pradeep singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:08 AM (IST)
    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने तीन दिवंगत कर्मियों के परिजनों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपये के चेक। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य सरकार के तीन दिवंगत कर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।

    यह राशि विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत कांस्टेबल स्व. अजीत कुमार (गुमला जिला पुलिस), आरक्षी स्व. अनिल कुमार झा (सरायकेला जिला पुलिस) और शिक्षक स्व. सुशील कुमार मरांडी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, जामताड़ा) के आश्रितों को प्रदान की गई।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने कर्मियों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है और उनका हक-अधिकार सुनिश्चित कर रही है। राज्य सरकार में सेवारत कर्मी, जो ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं, उनके परिवारों के प्रति हमारी पूरी जिम्मेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज तीन कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि सौंपकर हमने उनके प्रति सम्मान और सहायता का कर्तव्य निभाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस तरह के प्रयासों को निरंतर जारी रखेगी ताकि कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिले।

    परिजनों ने जताया आभार

    दिवंगत कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के तहत मिली एक करोड़ रुपये की राशि से हमारे परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा में काफी सहायता मिलेगी।

    परिजनों ने मुख्यमंत्री के संवेदनशील रवैये और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। अनुग्रह राशि स्टेट बैंक आफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के तहत प्रदान की गई है, जो राज्य सरकार के कर्मियों के लिए आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक सहायता सुनिश्चित करती है।

    इस योजना के तहत कर्मियों के आश्रितों को तत्काल राहत प्रदान की जाती है, जिससे उनके परिवार की वित्तीय स्थिरता बनी रहती है।

    इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डॉ. इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के झारखंड हेड व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक (रांची प्रशासनिक कार्यालय) मनोज कुमार और मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।