जानें, कौन है रमेश साहू; पीएम मोदी ने क्यों की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में झारखंड के रमेश साहू की प्रशंसा की।
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के गुमला जिले के रमेश साहू को पढ़ाई पूरी करने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे। रमेश के पिता ईंट-भट्टे पर मजदूर हैं और वह खुद भी खिलौने बेचकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में रमेश की प्रेरणादायी कहानी सुनाई।
पीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से रमेश ने जो किया, वो दूसरों के लिए मिसाल है। हम सब को रमेश पर गर्व है। पीएम मोदी की तारीफ के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रमेश साहू को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
जानें, कौन है रमेश साहू
घाघरा प्रखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित नवनी गांव का रमेश साहू मेले में खुद खिलौना बेचता है। उसका सपना है कि स्नातक के बाद वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करे और उसमें सफलता पाए। रमेश साहू ने इंटर की परीक्षा कला संकाय में 377 अंक प्राप्त कर पास की। इस परीक्षा में वह गुमला जिले का टॉपर भी बना। उसके पिता लक्ष्मण साहू मजदूर हैं। वे नवनी गांव से तीन किलोमीटर दूर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करते हैं। उसकी मां का निधन नौ साल पहले 2009 में हो गया। उसके परिवार में छोटा भाई विजय साहू और दो विवाहित बहनें भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में झारखंड के रमेश साहू की प्रशंसा करते हुए दूसरों के लिए मिसाल बताया है। पीएम ने कहा कि देश के किसी कोने में ऐसे उदाहरणों से मुझे ऊर्जा मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।