Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने चतरा की घटना की जांच के दिए आदेश

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 11:45 AM (IST)

    सीएम ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट अगले 24 घंटों में तलब की है। उन्होंने यह भी पूछा है कि अस्पताल में दवा क्यों नहीं थी? ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम ने चतरा की घटना की जांच के दिए आदेश

    रांची, [राज्य ब्यूरो]। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चतरा में मरीज का सही तरीके से इलाज नहीं करने और मरीज की मृत्यु के बाद उसे एंबुलेंस न मुहैया कराने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधक डॉ. निशांत कुमार और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट अगले 24 घंटों में तलब की है। उन्होंने यह भी पूछा है कि अस्पताल में दवा क्यों नहीं थी? बता दें कि टंडवा प्रखंड के शिदपा गांव निवासी आदिवासी युवक राजेंद्र उरांव को शनिवार रात विषैले सांप ने काट लिया था। परिजन सुबह उसे चतरा सदर अस्पताल लाए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी और पोस्टमार्टम के बाद दोपहर करीब 12 बजे शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन, शव घर तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई। शव ले जाने के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की तो कथित रूप से परिजनों से चार हजार रुपये की मांग की गई। दैनिक जागरण ने इस पूरे प्रकरण को प्रमुखता से उठाया था।