Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुख्यमंत्री सोरेन के ट्वीट का कमाल, अलबीना मां को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

    Updated: Tue, 20 May 2025 12:18 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर के बाद खूंटी डीसी को 69 वर्षीय वृद्धा अलबीना मुंडू को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। अलबीना जो बांस की झोपड़ी में रहती हैं वृद्धावस्था पेंशन और आवास योजना से वंचित हैं। पीडीएस से मिले चावल और नमक से वह अपना जीवन यापन कर रही हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद वृद्धा को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, खूंटी। मुरहू प्रखंड अंतर्गत कुदा पंचायत के रूईटोला गांव में बांस से बनी एक झोपड़ी में रहकर 69 वर्षीय वृद्धा अलबीना मुंडू अपना जीवन गुजार रही हैं।

    उनके जीवन से संबंधित समाचार इंटरनेट मीडिया में चलने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लेते हुए खूंटी उपायुक्त को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया।

    सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर मामले की जांच कर अलबीना मां को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ते हुए सूचित करने की बात कही।

    उल्लेखनीय है कि वृद्धा अलबीना को ना तो वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है, ना ही आवास योजना का लाभ मिला है।

    विगत कुछ माह पूर्व से उसे पीडीएस से पांच किलो चावल मिलना शुरू हुआ है, लेकिन दाल, सब्जी, तेल साबुन आदि जरूरत के सामान के लिए उसके पास पैसे नहीं होते। कमर झुक गई है इस कारण वह मजदूरी भी नहीं कर पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट पालने के लिए वृद्धा गांव में घूम-घूम कर इमली, करंज आदि चुनती है और उसे बुरजू साप्ताहिक हाट में बेचकर नमक खरीदती है और सिर्फ नमक से ही वह कटहल का कोवा उबालकर और पीडीएस से मिलने वाले चावल का भात बनाकर खाती है।

    वृद्धा की इस दुर्दशा के बारे में गांव के मुखिया अमर मुंडू और पंचायत समिति सदस्य तुरलेन धान ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त वृद्धा को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रखंड कार्यालय में तीन बार आवेदन जमा किया गया है, लेकिन उसे अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है।