Maiya Samman Yojana: झारखंड की 50 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी, करमा पर्व से पहले खाते में आ जाएंगे 2500 रुपये
झारखंड सरकार करमा पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि हस्तांतरित करेगी। लगभग 50 लाख महिलाओं को अगस्त माह की यह किस्त मिलेगी जिनके खाते आधार से सीडेड हैं। दुर्गा पूजा से पहले सितंबर माह की राशि भी जारी होने की संभावना है जिससे इस महीने कुल 5000 रुपये मिल सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार अक्सर पर्व-त्योहारों के अवसर महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ देती है। इस दौरान इस योजना की अगली किस्त की राशि हस्तांतरित की जाती है।
इस बार करमा पर्व तीन सितंबर को है। इसे लेकर सोमवार से महिलाओं के खाते में अगस्त माह की राशि हस्तांतरित होनी शुरू हो जाएगी। लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में ढ़ाई हजार रुपये हस्तांतरित होंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को पत्र भेजकर अगस्त माह की राशि करमा पर्व से पूर्व हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि कुछ जिलों ने राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
इन महिलाओं के खाते में आएगी राशि
इस बार भी उन्हीं लाभुकों के बैंक खाते में राशि जाएगी जिनके बैंक खाते की आधार सीडिंग हो चुकी है। लगभग 50 लाख महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित होगी। इधर, दुर्गा पूजा के पहले लाभुकों को सितंबर माह की राशि भी हस्तांतरित होगी।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सितंबर माह में दो माह की अलग-अलग समय में राशि लाभुकों को मिलेगी। इस तरह, इस माह में पांच हजार रुपये लाभुकों को प्राप्त होंगे।
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को पहले ही इस योजना के तहत पूरे वित्तीय वर्ष की राशि आवंटित कर दी है। निदेशालय ने किसी माह की राशि हस्तांतरण करने से पहले औपचारिक अनुमति लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें कि इस योजना के शुरू होने के एक वर्ष पूरे हो गए हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के जुलाई माह में इस योजना की शुरुआत की थी तथा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि हस्तांतरित हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।