Jharkhand News: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, CM सोरेन ने वादा कर दिया पूरा, दे दी बड़ी सौगात
झारखंड सरकार के राज्यकर्मियों के लिए हेमंत सोरेन ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य कर्मियों उनके आश्रितों सेवानिवृत्त कर्मियों विधायकों पूर्व विधायक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: झारखंड सरकार के राज्यकर्मियों को हेमंत सरकार ने आज यानी 28 फरवरी को बड़ी सौगात दे दी है। हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मियों, उनके आश्रितों, सेवानिवृत्त कर्मियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, निबंधित अधिवक्ताओं आदि के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर दिया है।
बता दें कि राज्य में 162931 है राज्य कर्मी जिनका एक मार्च 2025 से शुरू होगा। वहीं, सेवानिवृत्त कर्मी, अधिवक्ता आदि का डेटा अपडेट नहीं होने से उनकी संख्या का अभी विभाग को पता नहीं। इनके लिए यह योजना एक मई 2025 से शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर डिजिटल तरीके से इसकी शुरुआत की।
स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधाएं
- देश के सभी बड़े अस्पतालों में भी असाध्य, पुराने व हर तरह की बीमारियों का होगा इलाज।
- प्रीमियम राशि 4850 होगी, टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी है बीमा कंपनी
- मरीजों का कैशलेस भी होगा इलाज, इश्योरेंस कंपनी देगी बीमा कार्ड
- दूसरे राज्य की तुलना में झारखंड की इस योजना को सरल और बेहतर बनाया गया है।
- कम से कम पांच लाख और अधिकतम 10 लाख से अधिक होगी बीमा राशि।
- गंभीर बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक का इलाज दिया जाएगा
- चिकित्सा भत्ता में से ही 500 रुपये काटे जाएंगे
राज्य सरकार के अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी
विधानसभा के बजट सत्र में दूसरी पाली में राज्य सरकार के अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है। राज सिन्हा ने अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के पक्ष में अपना विचार रखा। उन्होंने सदन में बालू तस्करी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद में 180 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनकर तैयार है।वहां न तो चिकित्सक बहाल हुए न पारा मेडिकल स्टाफ का पद सृजित हुआ।
कई बार वे व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुके हैं। कुछ न हुआ। राज्य में मईया सम्मान योजना शुरू हुई, मिलेगा कि नहीं इसमे संदेह है। पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। यह तो अभी शुरुआत है।
28945 प्रधानाध्यापको के बीच टैबलेट का किया वितरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड मंत्रालय में आयोजित समारोह में 28,945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के बीच टैबलेट वितरित किया।
उन्हों गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धन के लिए विद्यालय रिपोर्ट कार्ड एवं शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित- सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया।
ये भी पढ़ें
Earthquake in Ranchi: रांची में भूकंप से कांपी धरती, सुबह 6 बजे लोगों ने महसूस किए झटके

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।