Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग जगत राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़, CM Hemant ने चेंबर प्रतिनिधियों से कहा- राज्य सरकार औद्योगिक विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध

    By Ashish Jha Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:22 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उद्योग जगत राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। राज्य सरकार औद्योगिक विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेंब ...और पढ़ें

    Hero Image

    फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर पहल की जाएगी।

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में “फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज” के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में औद्योगिक विकास, नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा औद्योगिक इकाइयों से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को उद्योग जगत के समक्ष उत्पन्न हो रही व्यावहारिक चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधानों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

    उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और “फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज” की भूमिका राज्य के आर्थिक सशक्तिकरण में अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

    मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों और सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में व्यवसाय के वातावरण को और अधिक सरल एवं अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि निवेश और रोजगार के अवसरों का विस्तार हो सके।

    इस अवसर पर “फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज” के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, सह सचिव रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, मनीष श्राफ एवं डा. अभिषेक रामाधीन उपस्थित थे।