Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: सूखे की स्थिति पर सरकार की नजर, CM हेमंत ने कम बारिश पर जताई चिंता; अफसरों को दे दिए जरूरी निर्देश

    झारखंड के कई इलाकों में लगातार पैदा हो रही सूखे की स्थिति और कम बारिश होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जताई है। शुक्रवार को इस स्थिति से उबरने के लिए मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव तथा कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की उपस्थिति में वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 20 Jul 2024 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    सूखे और कम बारिश पर सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता जताई है

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में कम वर्षा को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव तथा कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की उपस्थिति में वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

    उन्होंने राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश होने पर चिंता जताई और कहा कि अगर अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति ऐसी ही बनी तो किसानों को राहत देने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी जिलों में बारिश का आकलन करने और फसलों की बुआई की स्थिति पर नजर रखने के लिए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। नीति आयोग की बैठक में रखी जाएगी बात मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी अब तक कमजोर मानसून की स्थिति देखने को मिल रही है।

    इसका सीधा असर धान और अन्य फसलों की की बोआई पर पड़ रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम बारिश की वजह से कृषि कार्य पर पड़ रहे असर को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

    उस रिपोर्ट को नीति आयोग की बैठक में मजबूती के साथ रखा जाएगा, ताकि किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार से भी सहायता मांगी जा सके। सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कम बारिश की स्थिति आनेवालों कुछ दिनों तक और बनी रहती है तो उससे निपटने की पूरी रणनीति तैयार करें।

    नई सिचांई परियोजना के दिए आदेश

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेतों में पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ वैकल्पिक कृषि की भी भी तैयारी कर ली जानी चाहिए।

    नई सिंचाई योजनाओं की संभावना तलाशें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का आकलन निरंतर किया जाए।

    राज्य के जिन-जिन इलाकों में अगर सामान्य से कम बारिश की स्थिति आगे भी बनी रहती है तो वहां किसानों को राहत देने के लिए नई योजनाएं शुरू करने की कार्य योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे क्षेत्र जहां पानी की कमी है, उन क्षेत्रों का सर्वे कराकर वहां नई सिंचाई परियोजनाओं की संभावना तलाशें।

    ये भी पढ़ें-

    पड़ने लगी नए रांची की बुनियाद, ताज होटल निर्माण की प्रक्रिया तेज; 24 जुलाई को होगा लीज MoU

    जेल से रिहाई के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे CM हेमंत, पत्नी कल्पना भी रहीं साथ; अफसरों संग की बड़ी बैठक