Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसोई गैस सब्सिडी योजना पर CM चंपई ने दे दिया बड़ा निर्देश, अब गरीबों को जल्द मिलने लगेगी ये सुविधा

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 12:16 PM (IST)

    Jharkhand News मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान रसोई गैस सब्सिडी योजना को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को लाभुकों के चयन का मानक तैयार करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है।

    Hero Image
    रसोई गैस सब्सिडी योजना पर CM चंपई ने दे दिया बड़ा निर्देश (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का मानक शीघ्र तय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वे मंगलवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है ताकि वे इसका नियमित इस्तेमाल कर सकें।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने की पहल करें। इसके तहत हरा राशन कार्ड जारी करने का जो निर्धारित लक्ष्य है, उसमें बढ़ोतरी की जाय। नए लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की दिशा में शीघ्रता से कदम उठाएं।

    मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना के स्वरूप में हो बदलाव- मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दो पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल क्रय पर अनुदान हेतु मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना का बेहतर परिणाम देखने को नहीं मिला है। ऐसे में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभुक लाभ लेने के लिए आगे आएं। इसके गाइडलाइन और स्वरूप में बदलाव लाने की जरूरत है। अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने इस योजना के गाइडलाइन को सरल बनाने का निर्देश दिया ताकि यह योजना सार्थक साबित हो।

    दाल भात केंद्रों को सुदृढ़ करें, धोती-लुंगी और साड़ी का पैकेट दें- CM

    मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को मात्र पांच रुपये में एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई दाल भात केंद्र संचालित हैं। उन्होंने इन केंद्रों को सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि इसे साफ- स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत दिए जाने वाले धोती, लूंगी और साड़ी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लाभुकों को इसे पैकेट में उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य सचिव एल.खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, जेएसएफसी के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार, खाद्य उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की और नियंत्रक विधिक माप तौल विज्ञान कृष्ण चंद्र चौधरी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- 

    धनबाद को आज करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, मेमको मोड़ और कुर्मीडीह मोड़ से नो एंट्री; सुरक्षा सख्त

    Champai Cabinet: तो हो गया फाइनल! कल्पना सोरेन समेत इन्हें कैबिनेट में मिल सकती है जगह, पढ़ें रेस में कौन-कौन?