Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: धुर्वा में पुलिस पर हमला; गाड़ी जलाने की धमकी; दो गुटों के विवाद को सुलाझाने पहुंची थी पुलिस

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:37 PM (IST)

    रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में दो गुटों में झड़प हो गई। भीड़ ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और सरकारी गाड़ी को जलाने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार बिट्टू मिश्रा और प्रभात झा गुटों के बीच विवाद था। पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों गुटों में पहले भी विवाद हो चुका है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर धक्का-मुक्की की और सरकारी गाड़ी को आग लगाने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना टंकी साइड इलाके की है। जहां पुलिस को मारपीट की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई के लिए भेजा गया था।

    धुर्वा थाने में पदस्थापित शंकर मंडल ने लिखित आवेदन देकर दो पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

    शंकर मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार की शाम उन्हें टंकी साइड में हो रही मारपीट की सूचना मिली। शंकर मंडल सुखत दास, मनोज कुमार महतो, गृहरक्षक रवि कुमार और सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    मौके पर बिट्टू मिश्रा और प्रभात झा गुट के बीच मारपीट और गाली-गलौज हो रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बिट्टू मिश्रा और उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और सरकारी गाड़ी को जलाने की धमकी दी।

    इस दौरान भीड़ को उकसाया जा रहा था, जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग होने की स्थिति बन गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अन्य टीम को बुलाया गया। अतिरिक्त बल की मदद से माहौल को नियंत्रित किया गया और दोनो पक्षों को शांत कराया गया।

    दोनों गुटों में पुराना विवाद, पहले भी हो चुकी है झड़प

    पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों पूर्व में भी विवाद में रहे हैं। आवेदन के अनुसार बिट्टू मिश्रा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके संबंध आपराधिक तत्वों से रहे हैं। उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों गुट के लेगों ने एक दूसरे पर भी केस किया है।

    पुलिस ने बिट्टू मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रभात झा, राजीव झा, गोविंद झा, भोला झा आरोपित बनाया है।