Baba Dham & Rajrappa Mandir: बाबाधाम-रजरप्पा आ रहे हैं, तो जान लें यहां की पूरी व्यवस्था...
Baba Dham Rajrappa Mandir नए साल के पहले दिन शुक्रवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता से आने वाले दिनों के लिए श्रद्धालु प्रार्थना करते दिखे। कई ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।

रांची, जेएनएन। Baba Baidyanath Dham Temple Deoghar, Chinnamastika Mandir Rajrappa नए साल के पहले दिन शुक्रवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता से आने वाले दिनों के लिए श्रद्धालु प्रार्थना करते दिखे। कई ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। अत्यधिक भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को घंटों कतार में खड़े होकर प्रतीक्षा करनी पड़ी। उधर, पिकनिक स्पॉट भी गुलजार दिखे। डीजे के धुन में युवाओं की टोली जगह जगह थिरकती नजर आई।
छिन्नमस्तिके मंदिर में सुबह चार बजे ही मंदिर का पट खोलकर मंगल आरती हुई। इसके बाद पूजा अर्चना के लिए यहां दिन भर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पश्चिम बंगाल के उदयनारायणपुर से आए श्रद्धालु शक्तिपदो भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने इस मंदिर के बारे में सिर्फ सुना था, पहली बार दर्शन करने आए हैं। भीड़ अत्यधिक होने के कारण प्रतीक्षा करते नजर आए।
भीड़ के मद्देनजर एसपी प्रभात कुमार ने खुद सक्रियता दिखाई। श्रद्धालुओं को लाइन में लगने की सलाह देते नजर आए। साथ ही, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय भी सुबह से डटे थे। रजरप्पा थाना पुलिस भी एक किलोमीटर पहले ही बैरियर लगाकर वाहनों को रोक रही थी। उधर, पूजा के बाद पहाड़ों और जंगलों के अलावा दामोदर भैरवी नदी किनारे भोजन बनाकर लोग एक साथ आनंद उठाते नजर आए। लॉकडाउन के बाद पहली बार हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 30 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
नववर्ष को लेकर शिव भक्तों का उत्साह चरम पर था। लंबे समय से मंदिर बंद होने की वजह से बाहर के श्रद्धालु पूजा अर्चना को नहीं आ पा रहे थे। नए साल के पहले दिन शुक्रवार को झारखंड के विभिन्न जिले सहित, बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। कोविड के मानकों को लागू करने के लिए मास्क की अनिवार्यता रखते हुए सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक अरघा सिस्टम से श्रद्धालु जलार्पण करते रहे।
इस दौरान तकरीबन 30 हजार भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की। जलार्पण को पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी कतार तीन से चार किलोमीटर क्यू कांप्लेक्स से बाबा मंदिर तक लगी हुई थी। हालांकि, इस दौरान बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं की मंदिर प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी। जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खुद इसकी मॉनीटरिंग की। क्यू कांप्लेक्स और फुटओवर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई भक्तों को खुद से मास्क पहनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।