Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, कहा मदरसा का ऐसा मॉडल पहले नही देखा

    कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला स्थित इदरीश कालोनी में गुरुवार को मदरसे की आधारशिला रखी गई।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 06:02 AM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, कहा मदरसा का ऐसा मॉडल पहले नही देखा

    जागरण संवाददाता, रांची : कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला स्थित इदरीश कालोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अल कुरैशी तामीली मिशन स्कूल व मदरसा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 3:30 बजे मुख्यमंत्री ने वहां पहुंच स्कूल व मदरसा की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि मदरसा का ऐसा मॉडल पहले नहीं देखा है। यह निश्चित रूप से झारखंड के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हो, यहीं प्रयास होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ मुझे मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ता है। हर हाल में विकास का काम हो, रूके नही। उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नही है। अब भी सचेत व सजग रहने की जरूरत है। सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काम करना है। कोरोना काल में कई राज्यों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राज्यवासियों के सहयोग से यहां इससे नियंत्रण पाया जा सका। हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मजबूत निर्णय के साथ सरकार अपने कदम बढ़ा रही है। सभी को यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य में रहने वाले समूह और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव नजर आएगा। कुरैशी समाज की समस्याओं का समाधान सरकार करेगी। इधर, शिलान्यास के मौके पर झारखंड राज्य हज कमेटी के चेयरमैन सह विधायक डा. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महुआ माजी व अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    विधायक इरफान अंसारी ने कुरैशी समाज मांगों को सीएम के समक्ष रखा

    विधायक इरफान अंसारी ने कुरैशी समाज की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और जल्द से जल्द निष्पादन करने का आग्रह किया। इरफान अंसारी ने कहा कि अब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है और सभी नागरिक चैन की सांस ले रहे हैं। पूर्व की भाजपा सरकार में यहां की जनता का दम घुट रहा था। यहां के मूलवासी, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों को मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं, यही कारण है कि मुख्यमंत्री दिन रात मेहनत करते हैं और जनता के हित के लिए कार्य कर रहे हैं।