मुख्यमंत्री ने 19 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- सर्वांगीण विकास के लिए नियुक्तियों का सिलसिला जारी रहेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य को मजबूत और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यही कारण है कि नियुक्तियों के साथ-साथ सभी सेक्टरों में लगातार कार्य हो रहे हैं। राज्य का सर्वांगीण विकास हमारी प्रतिबद्धता है। वे गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य को मजबूत और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यही कारण है कि नियुक्तियों के साथ-साथ सभी सेक्टरों में लगातार कार्य हो रहे हैं। राज्य का सर्वांगीण विकास हमारी प्रतिबद्धता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह तथा झारखंड पर्यटन एवं झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के लोगो एवं वेबसाइट के शुभारंभ के मौके पर यह बातें कहीं।
लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलें
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप आज से सरकार का एक अभिन्न हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों से उम्मीद जताई कि राज्य के समुचित विकास को लेकर आप पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ अपनी जिम्मेदारियाें का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा तथा सेवा देने की दिशा में आपकी भूमिका काफी अहम होगी।
योजनाबद्ध तरीके से हो शहरों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोग गांवों से शहरों की ओर लोग आ रहे हैं। इस वजह से शहर की जनसंख्या तेज गति से बढ़ रही है। ऐसे में शहरों का व्यवस्थित तथा योजनाबद्ध विकास बहुत ही जरूरी है, ताकि शहरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के साथ शहरवासियों को अच्छी नागरिक सेवाएं दे सकें।
उन्होंने कहा कि अगर शहर अव्यवस्थित तरीके से फैलेंगे तो उसके कई दुष्परिणाम और समस्याएं सामने आएंगी, जिसका समाधान काफी चुनौतीपूर्ण होगा। शहरों के योजनाबद्ध विकास करने की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।
पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुदरत ने झारखंड को ना सिर्फ खनिज संपदा, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी अनोखा उपहार दिया है। झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं , लेकिन कहीं ना कहीं किसी न किसी कारण से यह क्षेत्र अब तक विकास से अछूता रहा था।
हमारी सरकार अपने राज्य की समृद्ध सामाजिक सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक खूबसूरती को देश- दुनिया के मानचित्र पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
इसी कड़ी में आज पर्यटन विभाग से जुड़े "लोगो" एवं वेबसाइट का अनावरण किया गया है। इसके माध्यम से हम ना सिर्फ झारखंड के खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं, बल्कि सैलानियों को भी आकर्षित करने में कामयाब होंगे।
अर्थव्यवस्था को मजबूती, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यहां की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। हमारी सरकार पर्यटक स्थलों के आकर्षक विकास के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई कदम उठा रही है।
पर्यटन को जितना बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे राज्य के स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसका सीधा फायदा यहां के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। यही वजह है कि सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है।
कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और पर्यटन सचिव मनोज कुमार मौजूद थे।
समारोह की खास बातें
- - पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड पर्यटन एवं झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के लोगो तथा वेबसाइट का अनावरण।
- - कलाकारों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली (सीटीएमएस) एप्लीकेशन का शुभारंभ।
- - होटल प्रबंधन संस्थान, ब्राम्बे की ओर से झारखंडी व्यंजन पर आधारित पुस्तक "सेवरिंग झारखंड" का विमोचन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।