Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax Officer के घर म‍िला था 3.70 करोड़ नकद, 6.60 किलो सोना, सीबीआइ कोर्ट में चार्जशीट

    CBI Action in Jharkhand सीबीआइ ने अपनी जांच पूरी कर कोर्ट में आरोप‍ित अध‍िकारी उसकी पत्‍नी के ख‍िलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। घूस एवं आय से अधिक संपत्ति का मामला है। छापेमारी में घर से मिले थे नकद करोड़ों रुपये सोना और चार करोड़ के फ्लैट के दस्तावेज।

    By M EkhlaqueEdited By: Updated: Sat, 05 Feb 2022 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Crime News: सीबीआइ ने जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Income Tax Officer Officer सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मुख्य आयकर अधिकारी तापस कुमार दत्ता, उनकी पत्नी रूपन दत्ता, विश्वनाथ अग्रवाल और संतोष कुमार साह के खिलाफ सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच पदाधिकारी ने आयकर विभाग के तत्कालीन मुख्य आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया है। इन सभी आरोपितों ने तापस कुमार दत्ता को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में प्रेरित किया।

    सीबीआइ ने एक षड्यंत्र के तहत अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को विधि सम्मत रूप देने के लिए परिचित और रिश्तेदारों को कर्ज देने का आरोप लगाया है। सीबीआई की चार्ज शीट और अभियोजन स्वीकृति आदेश के आधार पर स्पेशल जज ने चारों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ-साथ भादवि की धारा 109 और 120 बी के तहत संज्ञान लिया है।

    अदालत ने उपरोक्त सभी आरोपितों को अदालत में हाजिर होने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया है। तापस कुमार दत्ता के खिलाफ सीबीआई ने जांच में पाया है कि उच्च पद पर कार्य करते हुए एक अप्रैल 2012 से 12 अप्रैल 2017 मात्र 5 वर्ष की अवधि में वेतन को छोड़कर 9.78 रुपये की संपत्ति अर्जित किया, जो उसके आय स्रोत से अधिक है।

    कारोबारियों के कालेधन को किया था सफेद

    बता दें कि मुख्य आयकर अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2016 से 17 के दौरान कोलकाता के एक सीए की मदद से पांच कारोबारियों ने फर्जी कंपनी के जरिए लाखों के कालेधन को कोलकाता, हजारीबाग और रांची से हस्तानांतरण करके सफेद किया था। इन लोगों से भारी घूस लेकर इनकी आयकर फाइल को तापस ने दो आइटीओ तथा अतिरिक्त आयकर आयुक्त की मदद से छूट दे दी थी। तापस दत्ता के कोलकाता के साल्टलेक, एचबी 12/1 ब्लॉक स्थित घर पर तलाशी के दौरान सीबीआइ की टीम को 3.70 करोड़ रुपये, 6.60 किलो सोना और चार करोड़ के फ्लैट का दस्तावेज सहित कई अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए थे।