छठ पूजा: ट्रेन और बसों में सीटों की मारामारी, आरक्षण की जानकारी
छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ है, जिससे सीटें तेजी से भर रही हैं। कई ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है, पर कुछ विशेष ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं। बसों में भी यही हाल है, इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी चाहिए। रेलवे और बस परिवहन निगमों ने कुछ विशेष ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की है।

छठ पूजा में घर जाने की बेताबी, स्टेशन पर उमड़े यात्री।
जागरण संवाददाता, रांची। छठ पर्व को लेकर घर जाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेन और बसों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। यह स्थिति छठ से पहले और छठ के बाद तक बनी हुई है।
रांची रेल मंडल की ओर से 18 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बावजूद यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनें तथा बसें दोनों ही पूरी तरह फुल हैं। ऐसे में यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
कोई किराए पर वाहन बुक कर रहा है, तो कोई अधिक खर्च कर फ्लाइट से घर जाने की तैयारी में है। रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं ताकि वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को सीट मिल सके, लेकिन इससे भी भीड़ की समस्या कम नहीं हुई है।
सेल सिटी निवासी सुधीर कुमार को मंगलवार को अपने परिवार के साथ गोरखपुर जाना था। उन्होंने बताया कि मौर्या एक्सप्रेस में सीट कंफर्म न होने के कारण उन्हें 24 हजार रुपये खर्च कर किराए पर वाहन बुक कराना पड़ा। सुधीर ने कहा, “हम हर साल छठ पर गोरखपुर जाते हैं, लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने से मजबूरी में कार बुक करनी पड़ी।”
धुर्वा के अमर कुमार को बस से आरा जाना था, लेकिन सीट न मिलने पर उन्हें अगले दिन की बस से जाना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें सौ रुपये अतिरिक्त देने पड़े और मनचाही सीट भी नहीं मिली। 23 से 27 अक्टूबर तक ट्रेनों में जगह नहीं है। कई ट्रेनों के टिकट रिग्रेट श्रेणी में पहुंच गए हैं, जिससे अब नई बुकिंग संभव नहीं है।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं।
प्रमुख स्टेशनों पर दैनिक फुटफाल की निगरानी की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में रांची स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 53,000 से बढ़कर 58,000 हो गई है, यानी करीब दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। रांची स्टेशन पर पार्किंग स्थल और मुख्य द्वार के पास यात्रियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
यात्रियों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय तथा रांची रेल मंडल में वार रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां सीसीटीवी के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
दक्षिण पूर्व रेलवे वर्तमान में 6 नियमित विशेष ट्रेनें और 11 अतिरिक्त त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा अन्य जोनों द्वारा चलाई जा रही 16 विशेष ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार से होकर गुजर रही हैं।
रेलवे ने अतिरिक्त कोचों को एकत्रित कर 20 अतिरिक्त रेक तैयार किए हैं, जिनमें से 11 रेक पूर्व रेलवे द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं तथा 9 रेक रेलवे बोर्ड द्वारा अन्य जोनों को उपलब्ध कराए गए हैं।
25 अक्टूबर की स्थिति (ट्रेन - आरक्षण स्थिति)
- रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस - सीसी – वेटिंग 23/ इसी – वेटिंग 5
- रांची–वाराणसी एक्सप्रेस - स्लीपर – वेटिंग 68/ थर्ड एसी – वेटिंग 27
- हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस - टूएस – रिग्रेट/ स्लीपर – रिग्रेट/ थर्ड ई – रिग्रेट/ थर्ड एसी – रिग्रेट/ सेकंड एसी – रिग्रेट
- रांची–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस - टूएस – वेटिंग 101 / सीसी – वेटिंग 41
- रांची–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस - सीसी – वेटिंग 50/ इसी– वेटिंग 16
- हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस - स्लीपर – वेटिंग 97/ थर्ड ई – वेटिंग 33 / थर्ड एसी – वेटिंग 60/ सेकंड एसी – वेटिंग 26/ फर्स्ट एसी – वेटिंग 7
- मौर्या एक्सप्रेस - स्लीपर – वेटिंग 70/ थर्ड एसी – वेटिंग 92/ सेकंड एसी – वेटिंग 27
- वनांचल एक्सप्रेस - स्लीपर – वेटिंग 115/ थर्ड एसी – वेटिंग 54/ सेकंड एसी – वेटिंग 28/ फर्स्ट एसी – वेटिंग 8
- राउरकेला–जयनगर एक्सप्रेस - स्लीपर – वेटिंग 40/ थर्ड एसी – वेटिंग 2/ सेकंड एसी – वेटिंग 2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।