Chennai to Ranchi Train: होली पर चेन्नई से रांची का सफर हुआ मुश्किल, इस ट्रेन में लग गई है वेटिंग; देखें स्टेटस
Chennai to Ranchi Train चेन्नई से रांची के लिए दैनिक आधार पर एक ही ट्रेन चलती है और वह है अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन लगभग 31 घंटे का सफर तय कर दो शहरों के बीच की दूरी तय करती है। ट्रेन रांची बोकारो सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरती है। ट्रेन एक होने की वजह से इसमें वेटिंग लग चुकी है।
डिजिटल डेस्क, रांची। Chennai to Ranchi Train: दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई आर्थिक व शैक्षिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र रहा है। यहां कई अन्य प्रदेशों से लोग जाकर या तो शिक्षा हासिल कर रहे हैं या रोजी-रोटी कमा रहे हैं। होली के मौके पर यहां से भी दूसरे शहरों में स्थित अपने घरों में लौटने वालों की तादात काफी अधिक है। ऐसे में आपकी सुविधा का ख्याल रखते हुए हम आज चेन्नई से रांची जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको अपने सफर का प्लान बनाने में कोई परेशानी न हो।
चेन्नई से रांची जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस (13352 Allp Dhn Expres)
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
चेन्नई से रांची के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन चलती है। अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस रात के दस बजकर दस मिनट पर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से छूटती है और लगभग 31 घंटे का सफर तय कर धनबाद पहुंचती है। सप्ताह में सातों दिन इसका परिचालन होता है। अब जाहिर सी बात है कि चूंकि एक ही ट्रेन चलती है और त्योहारी सीजन है, तो ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी होगी ही। अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस का भी कुछ ऐसा हाल है। यह ट्रेन हटिया, रांची, बोकारो, कतरासगंज होकर धनबाद पहुंचती है।
18 मार्च
19 मार्च
20 मार्च
21 मार्च
22 मार्च
यह भी पढ़ें: होली पर बिहार-यूपी जाने वालों के लिए खुशखबरी! धनबाद होकर चलाई जाएंगी चार स्पेशल ट्रेनें; देखें टाइम टेबल
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 85 की उम्र पार कर चुके वोटर्स घर बैठे ही डालेंगे वोट, मिलेगी ये सुविधा; इन्हें भी होगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।