डॉक्टर की पत्नी को फेसबुक पर दोस्त बना 45 लाख रुपये ठगे
उसने कहा कि उनके नाम पर एक गिफ्ट आया है, जिसे छुड़ाने के लिए उन्हें 24 हजार रुपये जमा करने पड़ेंगे।

जागरण संवाददाता, रांची। पंडरा, लालपुर व गोंदा के बाद अब बरियातू क्षेत्र की एक महिला फेसबुक पर ठगी की शिकार हो गई है। खुद को इंग्लैंड का निवासी बतानेवाले शख्स ने फेसबुक पर बरियातू के डॉक्टर की पत्नी को अपना दोस्त बनाया और 45 लाख रुपये की ठगी कर ली। पूर्व में इस तरह तीन मामले राजधानी में आ चुके हैं, जिसमें ऐसे जालसाज फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में एक व्यवसायी, एक महिला सीसीएलकर्मी व एक महिला दंत चिकित्सक करीब डेढ़ करोड़ रुपये गंवा चुकी हैं।
ऐसे बनाया शिकार:
डॉक्टर की पत्नी को उनके फेसबुक पर एक विदेशी युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। उसमें उक्त युवक का पता इंग्लैंड था। डॉक्टर की पत्नी ने उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार लिया। करीब 12-15 दिनों की चैटिंग में ही दोस्ती बढ़ गई। इसी बीच उक्त विदेशी युवक को फेसबुक से ही पता चला कि डॉक्टर की पत्नी का जन्मदिन आने वाला है। उसने एक गिफ्ट उनके घर भेजा।
उसने बताया कि गिफ्ट में जेवरात हैं। फिर डॉक्टर की पत्नी को एक नंबर से कॉल आया। कॉल करनेवाले ने खुद को कस्टम का अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनके नाम पर एक गिफ्ट आया है, जिसे छुड़ाने के लिए उन्हें 24 हजार रुपये जमा करने पड़ेंगे। उक्त कथित अधिकारी ने एक बैंक खाता का नंबर दिया, जिसमें डॉक्टर की पत्नी ने रुपये भी जमा कर दिए। रुपये मिलने के कुछ देर बाद ही एक अन्य कॉल आया। कॉल करनेवाले ने कहा कि पार्सल में डॉलर है, जिसकी कीमत लाखों में है। पार्सल छुड़ाने में उन्हें छह लाख रुपये देने होंगे। डॉलर की बात सुनकर उक्त महिला ने छह लाख रुपये और जमा कर दिए।
6.24 लाख रुपये देने के बावजूद पार्सल नहीं मिलने पर दो दिन बाद फिर खुद को कस्टम अधिकारी बतानेवाले व्यक्ति का फोन आया कि जो पार्सल आया है उसमें रखे डॉलर में विशेष रंग लगे हैं, जिसे हटाना होगा। उसके बाद ही पार्सल मिलेगा। इसके लिए आठ लाख रुपये की मांग की गई। डॉक्टर की पत्नी ने फिर आठ लाख रुपये उक्त खाते में डाल दिए। कई दिन बाद भी न पार्सल मिला, न उक्त फेसबुक फ्रेंड का कॉल। अचानक चार-पांच दिनों के बाद लंदन से उक्त फेसबुक फ्रेंड का कॉल आया। उसने बताया कि उसे पता चला कि पार्सल नहीं छूट रह है, तो वह भारत आ रहा है।
भावनात्मक तकनीक से खेल रहे हैं साइबर अपराधी
दिलीप कुमार ’रांची। वह खाते से रुपये उड़ा लेता है, वह फर्जी फेसबुक खाता बनाकर दूसरों को बेवकूफ बना देता है। दूर बैठा भावनात्मक (इमोशनल) व तकनीक (टेक्नीक) से खेल रहा है साइबर अपराधी। जरूरत है सतर्क रहने की, ताकि गाढ़ी कमाई को ऐसे अपराधियों के हाथों लुटने से बचाया जा सके। वह देश-विदेश में कहीं भी बैठकर गाढ़ी कमाई लूट लेता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है।
उसकी तकनीकी क्षमता से निपटने के लिए पुलिस उस स्तर तक मजबूत नहीं हो पाई है, यही कारण है कि इस तरह के अपराध में दिन दूनी-रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। पूर्व में राजधानी में तीन मामले ऐसे आ गए हैं, जिनमें बच्चे नहीं बल्कि समझदार व रुपये-पैसे वाले फंसे हैं। पंडरा (सुखदेवनगर) के एक बिल्डर अजय कुमार सिंह से लंदन की कथित फेसबुक महिला दोस्त के माध्यम से मेडिसिन बीज के कारोबार के नाम पर 84 लाख 20 हजार की ठगी हो गई। गोंदा में कांके रोड की एक महिला सीसीएलकर्मी से उसके लंदन के फेसबुक मित्र ने पार्सल भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी कर ली और पार्सल भी नहीं मिला।
वहीं, लालपुर में एक महिला चिकित्सक को उसके लंदन के फेसबुक फ्रेंड ने पार्सल भेजने के नाम पर तीन लाख 70 हजार रुपये का चूना लगा दिया। बार-बार वरीय पुलिस अधिकारी व साइबर क्राइम विशेषज्ञ लोगों को सुझाव देते हैं कि ऐसे फेसबुक फ्रेंड जालसाज होते हैं। किसी अनजान से दोस्ती न करें और उनके जाल में नहीं फंसें। ऐसे फेसबुक फ्रेंड यह कहते हैं कि पार्सल भेज रहे हैं और उसे छुड़ा लें, तो इसके चक्कर में पड़कर अपनी गाढ़ी कमाई नहीं लुटाएं। पार्सल के नाम पर ठगी का धंधा जोरों पर है, इसलिए पार्सल की लालच में न फंसें।’
दिल्ली में रहकर नाइजीरियन गैंग दे रहा ठगी को अंजाम
बरियातू थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक डाक्टर की पत्नी को फेसबुक पर दोस्त बनाकर 45 लाख रुपये ठगने का यह चौथा मामला है। जालसाज ने खुद को इंग्लैंड का निवासी बताकर महिला से पहले दोस्ती की। फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर इतनी बड़ी राशि की ठगी कर ली। साइबर थाने में दर्ज ठगी के इस मामले की पड़ताल तेज है। जांच में इसका खुलासा हुआ है कि दिल्ली में रहकर नाइजीरियन गैंग इस ठगी को अंजाम दे रहा है। दिल्ली में ये ठग कहां से इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, साइबर पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
..और कॉल कर बताया दिल्ली पहुंच गया है कस्टम ने पकड़ लिया है
कुछ दिनों के बाद फिर उस लंदन के फेसबुक फ्रेंड का का अचानक फोन आया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया है, लेकिन उसे कस्टम ने पकड़ लिया है। उसके पास बहुत डॉलर थे। अगर उसे 3.5 लाख रुपये देकर नहीं छुड़ाया गया, तो वह गिरफ्तार हो जाएगा और पार्सल भी नहीं छूटेगा। डॉक्टर की पत्नी भावना में बह गई। उन्हें लगा कि उनके रुपये तो मिल ही जाएंगे, इसलिए उन्होंने फिर 3.5 लाख रुपये खाते में डाल दिए। कुछ घंटे के बाद ही उक्त फेसबुक फ्रेंड ने कॉल कर बताया कि उसके पिता का देहांत हो गया है और वह दिल्ली से वापस लंदन जा रहा है। वह जल्द ही वापस लौटेगा।
जब लगा कि वह ठगी गई हैं, तब पहुंचीं साइबर थाना
जब इंग्लैंड के इस फेसबुक फ्रेंड के भारत से लंदन जाने की जानकारी हुई और न डॉलर मिला न गिफ्ट, तब उन्होंने फिर उस व्यक्ति को फोन किया। इसके बाद भी उसने अलग-अलग बहाने बनाकर करीब 45 लाख रुपये ठग लिए। इस ठगी के बाद जब डॉक्टर की पत्नी को लगा कि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है, तब वह साइबर थाना पहुंचीं और प्राथमिकी दर्ज कराई।
कुछ प्रमुख मामले
-रांची में इंग्लैंड के दोस्त ने फिर एक को लगाया चूना , बर्थ डे पर गिफ्ट भेजने की बात
-भावनात्मक तकनीक से खेल रहे हैं साइबर अपराधी
यह भी पढ़ेंः शादी की रात दुल्हन गई प्रेमी के पास, कहा- नहीं रहूंगी पति के साथ
यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर सहेली के देवर से दोस्ती कर भागी दो बच्चों की मां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।