Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: प्रचंड गर्मी से हाहाकार! अप्रैल माह में ही 43 डिग्री पहुंचा तापमान; घर में दुबके लोग

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:39 PM (IST)

    Jharkhand Weather भवनाथपुर में अप्रैल में ही तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूली बच्चों मजदूरों और आम लोगों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अप्रैल में ही 40 डिग्री पार कर गया तापमान। (फोटो जागरण)

    प्रदीप चौबे, भवनाथपुर (गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड में अप्रैल माह में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को भवनाथपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

    जिससे न केवल आम जनता, बल्कि स्कूली छात्र-छात्राएं ,मजदूर, व्यवसायी, छोटे वाहन चालक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं, जरूरी कार्यों से बाहर जाने वाले लोग लू और हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषकर दोपहर के समय सूरज की तपिश असहनीय हो जा रही है। खुले मैदानों और सड़कों पर निकलना जानलेवा साबित हो रहा है।

    भवनाथपुर बाजार, पंचायत क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग सुबह जल्दी या देर शाम ही बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छात्रों को विद्यालय समय पर जाना मजबूरी बन गई है।

    तेज धूप से खुद को बचाती युवतियां। (जागरण)

    स्कूलों में न तो ठंडे पानी की व्यवस्था है, न ही पंखे और कूलर ठीक से काम कर रहे हैं। इससे बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

    शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूलों का समय घटाने या गर्मी की छुट्टी जल्द घोषित करने की मांग की है।

    दूसरी ओर, भवनाथपुर के कई इलाकों में पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। कई हैंडपंप सूख चुके हैं और सोलर जल मीनार आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी है। गर्मी में पानी के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

    महिलाएं और बच्चे दिन का बड़ा हिस्सा पानी लाने में ही खर्च कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

    भवनाथपुर की जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। स्कूली बच्चों के लिए विशेष राहत, पेयजल की व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेय जल और छांव की व्यवस्था आवश्यक है। यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बढ़ने लगा तापमान, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी करेगी परेशान; यलो अलर्ट जारी

    Bihar Weather: भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 40 डिग्री के पार जाएगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी