Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: लाभुकों के बीच बंटने से पहले ही चना दाल हो जाएगी एक्सपायर, वेबसाइट से सामने आया बड़ा झोल

    By Deepak sinha Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 11:23 AM (IST)

    पीडीएस झारखंड की वेबसाइट को खंगालने पर अलग ही खेल दिख रहा है। सितंबर 2023 में गोदाम से कुछ भी सामानों की आपूर्ति नहीं हुई है लेकिन प्राप्ति के कालम में पीडीएस दुकानदार द्वारा सामग्री की प्राप्ति दिखा रहा है। चना दाल की एक्सपायरी डेट तीन माह ही है। ऐसे में चना दाल आठ जनवरी 2024 से अनुपयोगी हो जाएगी क्योंकि दुकानदार एक जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News: लाभुकों के बीच बंटने से पहले ही चना-दाल हो जाएगी एक्सपायर, वेबसाइट से सामने आया बड़ा झोल

    दीपक/ सत्यप्रकाश, गढ़वा। जनवितरण प्रणाली में व्याप्त गड़बड़झाला आम लोगों के समझ से बाहर की चीज है। एक तरफ सितंबर 2023 में राशन नहीं मिलने को लेकर अलग-अलग जिला एवं प्रखंडों में लाभुकों द्वारा हंगामा किया गया था, तो दूसरी ओर पीडीएस झारखंड की वेबसाइट को खंगालने पर दूसरा ही खेल दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर 2023 में गोदाम से कुछ भी सामानों की आपूर्ति (डिसपैच) गोदाम से नहीं हुई है। लेकिन प्राप्ति (रिसीव) के कालम में पीडीएस दुकानदार द्वारा सामग्री की प्राप्ति (रिसीव) दिखा रहा है।

    उदाहरण के तौर पर गढ़वा जिला के रमना प्रखंड के गरीब रजाक महिला समूह की दुकान को पीडीएस झारखंड की वेबसाइट पर सितंबर 2023 के आवंटन रिपोर्ट को देखा जाए तो नमक, चीनी और चना दाल का आवंटन शून्य रहने के बाद भी 13 सितंबर 2023 को दुकानदार द्वारा उक्त सामग्रियों की प्राप्त (रिसीव) दिखा रहा है। इस प्रकार के डाटा अपडेट कई प्रकार के संदेह को उत्पन्न करने के साथ ही प्रदेश के पीडीएस सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

    सितंबर 2023 में चीनी, चना दाल, नमक तथा केरोसिन का प्राप्त सूची अपडेट है। रमना प्रखंड में 13 सितंबर 2023 से यह अपडेट किया गया है। जबकि गढ़वा जिला के अन्य प्रखंडों में सितंबर 2023 तथा प्रदेश के अन्य जिलों में अलग-अलग माह और तिथियों उक्त सामग्रियों की प्राप्ति दिखाई गई है।

    चना दाल की एक्सपायरी डेट तीन माह

    इसमें अहम बात है कि चना दाल का टेंडर तीन माह के लिए हुआ है। इस योजना के तहत पहली बार जनवरी 2024 में चना दाल का वितरण होगा। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि दुकानदार द्वारा चना दाल की रिसीविंग सितंबर 2023 में ही दिखा रहा है।

    साथ ही चना दाल का पैंकिंग 8 नवंबर 2023 का है। जबकि एक्सपायरी डेट तीन माह ही है (पैकेट पर तीन माह के अंदर प्रयोग कर लेने की बात कही गई है)। ऐसे में चना दाल आठ जनवरी 2024 से अनुपयोगी हो जाएगी। कारण दुकानदार एक जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले है।

    प्रदेश के जिला में पीडीएस दुकान में सामग्री प्राप्ति की तिथि इस प्रकार से है :

    • गढ़वा के रमना में 13 सितंबर
    •  कोडरामा के सतगांवा में आठ सितंबर
    • गिरीडीह के तिसरी में छह सितंबर
    • देवघर के सारठ में सात सितंबर
    • गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में छह सितंबर
    • साहिबगंज के बोरियों में 14 सितंबर
    • पाकुड़ के अमरापारा में 29 सितंबर
    • धनबाद के टूडी में 14 सितंबर
    •  बोकारो के कसमार में आठ सितंबर
    • लोहरदगा के सेनहा में 19 सितंबर
    • पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में 20 सितंबर
    • पलामू के पांडू में 29 सितंबर
    • लातेहार के हेहरगंज में 14 सितंबर
    • हजारीबाग के पदमा में 21 सितंबर
    •  रामगढ़ के गोला में 10 सितंबर
    • दुमका के जरमुंडी में 13 सितंबर
    • जामताड़ा के नाला में 16 सितंबर
    • रांची के कांके में 23 सितंबर
    • खूंटी के रनिया में छह सितंबर
    • गुमला के बसिया में 22 सितंबर
    • सिमडेगा के कोलेबिरा में 21 सितंबर
    • पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में आठ सितंबर
    • सरायकेला के चांडिल में 14 सितंबर

    (8 से 29 सितंबर तक सभी दुकानदारों द्वारा सभी सामग्री की प्राप्ति को दिखाया जा रहा है)

    ये भी पढ़ें -

    'हम आदिवासी हैं पर बेवकूफ नहीं', राम मंदिर को लेकर हेमंत सोरेन ने दिया बयान; कोई प्यार से बात करे तो सिर काटकर देने को तैयार

    हेमंत सोरेन चला रहे फाइल-फोल्डर वाली सरकार, भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र; पूछ लिया- डरते नहीं तो फिर भागते क्यों हैं?