सप्तमी आज, भुतहा तालाब में आज खुलेगा पट
रांची चैती नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के सप्तम रूप कालरा˜ि
जागरण संवाददाता, रांची : चैती नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के सप्तम रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना होगी। सुबह में विधि-विधान पूर्वक नवपत्रिका अनुष्ठान संपन्न होगा। कचहरी चौक स्थित भुतहा तालाब चैती दुर्गा पूजा पंडाल सुबह आठ बजे नवपत्रिका पूजा के बाद खोल दिया जाएगा। पट खुलते ही माता का दर्शन सुलभ हो जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को संध्या छह बजे बेलवरण का अनुष्ठान हुआ। महामारी की स्थिति को देखते हुए भीड़ भाड़ की इजाजत नहीं है। सादगी से नवरात्र पूजा हो रही है।
अष्टमी तिथि एक अप्रैल को रात 9.50 बजे संधि बलि दी जाएगी। रात 10.30 बजे कुंआरी पूजन होगा। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कुंआरी पूजन में सिर्फ एक कुंआरी को भोजन कराया जायेगा। अगले दिन गुरुवार को मंदिर में ही प्रसाद बनाकर मुहल्ले में बांटा जाएगा। दो अप्रैल को नवमी पूजन के बाद श्रीराम की भी पूजा होगी। तीन अप्रैल को दोपहर तीन बजे बिना किसी तामझाम के माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
मंदिर समिति की अपील, घर से ही करें माता की आराधना
कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आम श्रद्धालुओं से अपील की कि पूजा के लिए मंदिर आने के बजाय अपने-अपने घरों में ही माता की आराधना करें। उन्होंने कहा कि मंदिर में भीड़-भाड़ लगाना लॉक डाउन का उलंघन माना जायेगा। श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ नहीं की जा सकती है।
प्रति दिन जरूरतमंदों को करा रहे भोजन
नर सेवा नारायण सेवा के तहत मंदिर समिति की ओर से प्रतिदिन भोजन में भोग प्रसाद बांटे जा रहे हैं। किसी दिन खिचड़ी तो किसी दिन चावल-दाल व पूरी-सब्जी खिलाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।