Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहरदगा से आकर रांची में करता था चेन छिनतई, फर्नीचर दुकानदार निकला शातिर स्नैचर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:03 AM (IST)

    रांची पुलिस ने चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले असरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है। वह लोहरदगा का रहने वाला है और फर्नीचर का व्यवसायी है। पुलिस ने इस मामले में ज्वेलरी दुकानदार पप्पू कुमार को भी गिरफ्तार किया है जो चोरी के सोने की खरीद-बिक्री में शामिल था। असरुद्दीन 14 वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ पहले से ही सात मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला पोस्टर बॉय सहित सोनार चढ़ा पुलिस के हत्थे। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर असरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। असरुद्दीन लोहरदगा के हिरही, बड़काटोली का रहने वाला है।

    इस मामले में पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकानदार पप्पू कुमार सोनार को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

    एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि असरुद्दीन अंसारी अब तक कुल 14 चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही सात मामलों में केस दर्ज हैं। पेशे से वह फर्नीचर व्यवसायी है और लोहरदगा में उसकी अपनी दुकान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित अक्सर बाइक से रांची आता था और सुबह के समय सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चेन छीनकर भाग जाता था। घटना के तुरंत बाद वह लोहरदगा लौट जाता और दिनभर अपनी फर्नीचर दुकान चलाता था।

    दो ये तीन दिन बाद वह फिर रांची आकर नई घटना को अंजाम देता था। 11 सितंबर को चुटिया थाना क्षेत्र के तपोवन मंदिर के पास एक महिला से चेन छीनने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

    जेवरात दुकानदार के पास से 30 ग्राम सोना बरामद

    पुलिस के अनुसार, कडरु फुल टोली स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार चोरी के सोने की खरीद बिक्री में शामिल था। उसके पास से चुटिया की महिला से छीनी गई चेन और करीब 30.08 ग्राम पिघलाया गया सोना बरामद किया गया है, जिसे वह गहनों में बदल चुका था।

    वह चोरी की चेन को पिघलाकर नए गहने बनाता और बाजार में बेच देता था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।

    क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिया था टास्क

    क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि पप्पू कुमार चोरी और छिनतई के जेवरात खरीदता है और उसी से उसकी दुकान चल रही है। इसके बाद एसएसपी ने एक विशेष टीम गठित कर पहले पप्पू कुमार पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

    जांच के दौरान ही मुख्य आरोपित असरुद्दीन अंसारी की जानकारी सामने आई और दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

    आरोपित का पोस्टर किया गया था जारी

    पुलिस ने बताया कि कई घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज में असरुद्दीन को आसानी से चेन छीनते हुए और मौके से भागते हुए देखा गया था।

    पुलिस ने उसका पोस्टर भी जारी किया था और उस पर इनाम रखने की तैयारी कर रही थी। हालांकि, आरोपित के लोहरदगा निवासी होने के कारण उसे पकड़ने में मुश्किलें आ रही थीं।

    पुलिस से बचने के लिए अपनाता था चालाकी

    असरुद्दीन घटना को अंजाम देने के बाद सीधे पप्पू कुमार की दुकान पर चेन देकर तुरंत लोहरदगा लौट जाता था। उसका मानना था कि अगर रास्ते में कभी पकड़ा गया तो उसके पास चेन नहीं मिलेगी और वह पुलिस की पकड़ से बच जाएगा। व

    ह अपनी बाइक में नंबर प्लेट के पास एक झोला लगाकर चलता था, ताकि पुलिस को ज्यादा जानकारी न मिल सके। पुलिस ने जब उसकी बाइक बरामद की, तो उस पर कार का नंबर लगा पाया गया।