Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अचानक चड्डी-बनियान पहनकर घुसे दो दर्जन लोग', नामकुम ग्रिड सब स्टेशन के परिचालक ने सुनाई आपबीती

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    रांची के नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में हुई लूटपाट से शहर में दहशत है। चड्डी-बनियान गिरोह ने हथियार के बल पर 16 लाख की सामग्री लूट ली। टूटी दीवार और सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई। कर्मचारी डरे हुए हैं पुलिस जांच कर रही है लेकिन विभाग चुप है।

    Hero Image
    चड्डी-बनियान गैंग ने दी लूटपाट के वारदात दिया अंजाम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में हुए लूटपाट की घटना से पूरा शहर हिल गया है। पहली बार किसी सबस्टेशन में 16 लाख रुपये की समाग्री लूट ली गई है। जिससे राज्य में मौजूद सब स्टेशन के कर्मी दहशत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार घटना को चड्डी-बनियान गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है। यह बातें खुद नामकुम के ग्रिड सब स्टेशन के परिचालक अयोध्या प्रसाद ने कहीं। उन्होंने रात में मंगलवार की रात हुई लूटपाट की घटना की आपबीती के बारे में खुलकर बताया।

    उन्होंने कहा कि मैं कुछ महीनों में रिटायर होने वाला हूं, लेकिन आज तक पूरे सर्विस में इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई थी, अचानक दो दर्जन से अधिक लोग चड्डी-बनियान पहनकर हथियार के साथ सब स्टेशन में पहुंचे और पूरा सब स्टेशन हाईजैक कर लिया।

    सब स्टेशन में मौजूद सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। यह सब ग्रिड सब स्टेशन के टूटे हुए दीवार के कारण हो सका है। अगर दीवार नहीं टूटी होती तो यह घटना नहीं होता।

    महीनों से ग्रिड सब स्टेशन की दीवार टूटी हुई है, दीवार की मरम्मत के लिए कई बार पत्र लिखने के बाद भी अबतक दीवार नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि ग्रिड सब स्टेशन में होमगार्ड की जवान है, लेकिन उन्हें लाठ्ठी तक नहीं दी गई है। सीसीटीवी कैमरा महीनों से खराब है। पूरी व्यवस्था चौपट है।

    पुलिस कर रही जांच, विभाग देख रहा तमाशा

    नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में हुई लूटपाट की घटना से सब स्टेशन में बंधक बनें कर्मी दहशत में है। कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। हर कोई भगवान का शुक्रगुजार होने की बात कह रहा है। कर्मियों ने बताया कि यह पूरी घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंमाज दिया गया है।

    बड़े पैमाने पर भारी-भरकम समाग्री लुटेरे लेकर गए है और उसे खपाना काफी मुश्किल है। चोरी किए गए समाग्री में कॉपर, टर्मिनल कनेक्टर, बुसिंग कनेक्टर, डिफरेंट टाइप टर्मिनल कनेक्टर, कॉपर केबल आदि कई महत्वपूर्ण समाग्री शामिल है।

    कर्मियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी अबतक कोई ठोस कदम लेने को तैयार नहीं है। सब मौन धारण किए हुए है।

    भोजपुरी और हिंदी भाषा में बात कर रहे थे लुटेरे

    नामकुम के ग्रिड सब स्टेशन में लूटपाट की घटना के अंजाम देने वाले दो दर्जन से अधिक अपराधी घटना को अंजाम देने के दौरान स्थानीय भाषा, भोजपुरी और हिंदी भाषा में एक दूसरे से बात कर रहें थे। ग्रिड सब स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि नामकुम ग्रिड को हाईजैक कर लिया गया, लेकिन इस दौरान अगर कोई बड़ी चूक होती तो, पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा जाती।

    ग्रिड सब स्टेशन नामकुम से राजधानी के आधे हिस्से में बिजली पहुंचती है। जिस दौरान लूटपाट हुई उस दौरान पूरे शहर की लोड पीक आवर में थी, ट्रांसमिशन की 33केवी लाइन से निकलने वाले 140 से 150 मेगवाट बिजली आपूर्ति बाधित होती। वहीं, बुधवार के दिनभर ग्रिड सब स्टेशन में बिजली विभाग के कई अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया।