CGL Exam 2023 Result: JSSC ने जारी किया सीजीएल परीक्षा 2023 का रिजल्ट, 1932 अभ्यर्थी सफल घोषित
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने CGL परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों के बीच अनिश्चितता समाप्त हो गई है। यह परिणाम रांची और पूर ...और पढ़ें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 (सीजीएल) का परिणाम जारी कर दिया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 (सीजीएल) का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा तीन दिसंबर को पारित आदेश के आलोक में यह परिणाम जारी किया है। कोर्ट ने आयोग को परिणाम जारी करने तथा राज्य सरकार के कार्मिक विभाग को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश दिया है।
इस आलोक में आयोग ने रिक्त पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का पदवार, कोटिवार एवं अनुक्रमांकवार परिणाम जारी किया। इसमें कुल 1,932 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847, कनीय सचिवालय सहायक के 293, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170, प्लानिंग असिस्टेंट के चार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 249 तथा अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 178 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।
आयोग द्वारा जारी परिणाम में कुल 1,932 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं, उच्च न्यायालय के आदेश की कंडिका 153 (4) के आलोक में 10 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है, जो भविष्य में एसआइटी की अंतिम जांच रिपोर्ट से प्रभावित होगा। साथ ही इस रिपोर्ट के आधार पर अन्य सफल अभ्यर्थियों की अनुचित कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आयोग के अनुसार, अनिवार्य प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता या अस्पष्टता के आलोक में कतिपय अभ्यर्थियों का भी परिणाम लंबित रखा गया है। इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले प्रमाणपत्रों के आधार पर आयोग के निर्णय के बाद परिणाम में संशोधन संभावित है।
परिणाम में संशोधन के क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित पद/कोटि में परिवर्तन भी संभव है। परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा टंकण की त्रुटि के सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम प्रकाशन के बाद आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। साथ ही शेष पदों के विरुद्ध परिणाम यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।
चल रही एसआइटी जांच
इस प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोप लगे थे, जिसकी जांच सरकार सीआइडी से कराई थी। इस बीच इस परीक्षा की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई। याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने एसकी जांच सीआइडी की एसआइटी से कराने की बात कही।
इसकी अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सीआइडी ने इस मामले में 10 से अधिक अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी भी की है। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद सीबीआइ जांच की मांग को ठुकराते हुए आयोग को परिणाम जारी करने का आदेश दिया।

साथ ही इस रिपोर्ट के आधार पर अन्य सफल अभ्यर्थियों की अनुचित कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। आयोग के अनुसार, अनिवार्य प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता या अस्पष्टता के आलोक में कतिपय अभ्यर्थियों का भी परिणाम लंबित रखा गया है।
इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले प्रमाणपत्रों के आधार पर आयोग के निर्णय के बाद परिणाम में संशोधन संभावित है। परिणाम में संशोधन के क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित पद/कोटि में परिवर्तन भी संभव है।

परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा टंकण की त्रुटि के सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम प्रकाशन के बाद आयोग के अधिकृत वेबसइट पर प्रकाशित की जाएगी। साथ ही शेष पदों के विरुद्ध परिणाम यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।








कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।