Jharkhand: सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड के डिप्टी रजिस्ट्रार को दो साल की सजा, AC खरीद में भ्रष्टाचार के दोषी

सीबीआई की विशेष अदालत ने सीयूजे के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. कालीपद मोहंता और मेसर्स जयंत एजेंसी रांची के संचालक को दो-दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों पर जुर्माना भी लगाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने 2017 में दोषी करार दिया था।