CDS अनिल चौहान का रांची दौरा, छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का प्रोत्साहन
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे और स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया यह कहते हुए कि फौज में भाई-भतीजावाद नहीं है। CDS अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा की।

एजेंसी, रांची। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. इस दौरान स्कूली बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एकमात्र जगह फौज ही है, जहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं है।
CDS अनिल चौहान ने बच्चों को देश सेवा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने की बात कही। साथ ही कहा कि इस साल देश के सशस्त्र बलों ने ही प्राकृतिक आपदाओं में देश के नागरिकों को बचाने का हर संभव प्रयास किए हैं।
नौनिहालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग देश सेवा करना चाहते हैं या फिर देश-दुनिया की खोज करना चाहते हैं, तो उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने का मन बनाना चाहिए।
इसके अलावा, CDS ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 7 मई को रात 1 बजे हमला किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए, जनरल चौहान ने कहा कि नागरिक हताहतों से बचने के लिए 7 मई को सुबह 1 बजे पहला हमला किया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि लंबी दूरी के लक्ष्यों पर सटीक निशाने के साथ हमला करने के लिए खास कोशिशों की आवश्यकता की दरकार होती है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।