CBSE का हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में रीडिंग चैलेंज, 6th से 10th तक के बच्चे कैसे ले सकते हैं भाग; Know Details
CBSE Reading Challenge 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा CBSE Reading Challenge 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस चैलेंज का आयोजन हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में किया जा रहा है। छठी से दसवीं तक के बच्चे इसमें भाग ले सकते है।

रांची, जासं। CBSE Reading Challenge 2022 विद्यार्थियों में रीडिंग लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई रीडिंग चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इस चैलेंज का आयोजन हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में छठी कक्षा से सातवीं तक (पहला लेवल) एवं कक्षा आठवीं से दसवीं तक (दूसरा लेवल) के लिए किया जा रहा है।
दो राउंड में प्रतियोगिता, नहीं देना है कोई फीस
इस प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा। पहला राउंड विद्यालय स्तर पर एवं दूसरा राउंड का आयोजन इंटर स्कूल स्तर पर किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी तरह की फीस नहीं जमा करनी होगी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रीडिंग स्पीड एवं ऐक्यूरेसी को भी परखा जाएगा।
पहले राउंड के लिए 25 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन डेट
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर रांची एवं प्राचार्य, डीपीएस रांची डॉ राम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के लिए हर कक्षा से सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। विद्यालय द्वारा पहले राउंड के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर तक सीबीएसई की वेबसाइट पर करना होगा। साथ ही 28 से 30 नवंबर तक विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन कराना होगा।
दूसरे राउंड के लिए 16 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन डेट
उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरे राउंड के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 16 दिसंबर तक हो जाना चाहिए। दूसरे राउंड का आयोजन बोर्ड द्वारा 19 से 30 दिसंबर के बीच किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।