Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Class 10 Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पर बड़ा एलान... डेट शीट दिसंबर में आएगा...

    CBSE Class 10 Board Exams 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट घोषित करने की अभी कोई संभावना नहीं है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि यह दिसंबर में आएगा। छात्र इसे cbse.gov.in या cbse.nic.in वेबसाइट पर एक्सेस कर सकेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Alok ShahiUpdated: Sat, 01 Oct 2022 05:23 AM (IST)
    Hero Image
    CBSE Class 10 Board Exams 2023: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट पर बड़ी घोषणा की है।

    रांची, जेएनएन। CBSE Class 10 Board Exams 2023 सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट घोषित करने की अभी कोई संभावना नहीं है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि यह दिसंबर में आएगा। छात्र इसे @cbse.gov.in या @cbse.nic.in वेबसाइट पर एक्सेस कर सकेंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिसंबर में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की विस्‍तृत डेट शीट जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मीडिया को औपचारिक बातचीत में बताया कि साल 2023 में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस महामारी से पूर्व के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो अबकी बार बोर्ड परीक्षा में कोविड के कारण पाठ्यक्रम में की गई 30% की कटौती को वापस ले लिया गया है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी।

    सीबीएसई अधिकारी ने अगले कुछ दिनों में डेट शीट की घोषणा के बारे में तरह-तरह के मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी डेट शीट घोषित करने की कोई संभावना नहीं है। यह दिसंबर में आएगा और जब ऐसा होगा तो छात्र इसे हमारी वेबसाइट पर देख सकेंगे। अबकी बार परीक्षा कोरोना से पहले की तरह ही 100% पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। जैसे कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में थी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस बार से एकल-परीक्षा प्रारूप को बहाल करने का भी निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में लिए जाने की कोई संभावना नहीं है। इस बार सिर्फ एक बोर्ड परीक्षा ही आयोजित की जाएगी।

    बता दें कि 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए सीबीएसई ने दो शर्तों के साथ एक द्विभाजित प्रारूप पेश किया था। टर्म 1 बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी। जबकि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से ली गई थी। बोर्ड के मुताबिक तब Covid-19 के चलते यह वैकल्पिक और तात्‍कालिक व्‍यवस्‍था की गई थी। इसके बाद इस साल 2022 के लिए सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 10, 12 के परिणाम घोषित किए। कक्षा 12 में कुल 92.71% छात्रों ने उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया। कक्षा 10 में 94.40% छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे।

    इस वर्ष परिणाम घोषित करते समय, बोर्ड ने अगले वर्ष की कक्षा 12 परीक्षाओं की संभावित तिथि भी घोषित की थी। बोर्ड की 22 जुलाई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि दुनिया भर में कोविड महामारी के कम होते प्रभाव को देखते हुए बोर्ड ने 15 फरवरी 2023 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने का फैसला किया है।

    दैनिक जागरण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्रों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं देता है।