सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में तीन राज्यों में 20 ठिकानों पर छापेमारी
सीबीआई ने साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में सीबीआई ने लगभग 60 लाख रुपये नकदी एक किलोग्राम सोना 1.2 किलोग्राम सोना-चांदी के गहने 61 कारतूस व चल-अचल संपत्ति से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज शेल कंपनियों में निवेश से संबंधित कागजात आदि जब्त किया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश आदि से जुड़े ठिकानों पर हुई है।
इनमें पटना के एक, कोलकाता के दो, साहिबगंज के 13, रांची के तीन व गुमला के एक ठिकाने शामिल हैं। इस छापेमारी में सीबीआइ ने लगभग 60 लाख रुपये नकदी, एक किलोग्राम सोना, 1.2 किलोग्राम सोना-चांदी के गहने, 61 कारतूस व चल-अचल संपत्ति से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज, शेल कंपनियों में निवेश से संबंधित कागजात आदि जब्त किया है।
इनमें पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत के ठिकाने से सीबीआइ ने एक किलोग्राम सोना व 61 कारतूस जब्त किया है। वहीं, दूसरे सहयोगी साहिबगंज के मिर्जा चौकी निवासी रंजन वर्मा के ठिकाने से 47 लाख रुपये नकदी मिले हैं। देर रात तक सीबीआई की छापेमारी जारी रही।
हाई कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2023 में सीबीआई ने दर्ज की थी प्राथमिकी
सीबीआइ ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर 20 नवंबर 2023 को प्राथमिकी दर्ज की थी। पूरा मामला साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन से संबंधित है। इस प्रकरण की जांच मनी लांड्रिंग के तहत ईडी कर रही थी, जिसके गवाह विजय हांसदा गवाही से मुकर गए थे। इस मामले में जो आरोपित बनाए गए थे, उनके विरुद्ध जांच में यह खुलासा हो चुका है कि आरोपितों ने बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन किया, जिससे राज्य सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान पहुंचा।
आरोपितों ने अवैध धन का विभिन्न माध्यमों से निवेश किया। कुछ ने शेल कंपनियों में काले धन का निवेश किया और अपनी अवैध गतिविधियां संचालित करते रहे। सीबीआई ने मंगलवार को उन्हीं सभी संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। अनुसंधान जारी है।
यहां-यहां छापेमारी की सूचना
- साहिबगंज के बड़हरवा में भगवान भगत के आवास व कार्यालय। यहां से एक किलोग्राम सोना व नाइन एमएम के 61 कारतूस मिले।
- उधवा में पत्थर कारोबारी महताब आलम के आवास पर वहां उनके भाई अफताब आलम, मोहम्मद सलाउद्दीन व मोहम्मद अलाउद्दीन से पूछताछ की।
- मंडरो, मिर्जा चौकी के चार पत्थर कारोबारी के यहां सीबीआई ने छापेमारी की। यहां एक कारोबारी रंजन वर्मा के ठिकाने से 47 लाख रुपये नकदी मिले।
- मिर्जा चौकी के पत्थर कारोबारी रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, टिंकल भगत व अवध किशोर सिंह उर्फ पतरू सिंह के यहां छापेमारी हुई।
- बड़हरवा बस स्टैंड के समीप स्थित सुब्रोतो पाल के कार्यालय व बड़हरवा मुनिया होटल स्थित कृष्णा साह के घर।
- बड़हरवा प्रखंड के दुर्गापुर मुनिया होटल के पास पत्थर कारोबारी कृष्णा साह के आवास।
- रांची में नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश, सीए जयपुरियार आदि के ठिकाने।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, झारखंड की जनता से किए 7 वादे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।