तपकरा मामले में पांच नामजद और 50 अज्ञात पर मामला दर्ज
तोरपा प्रखंड अंतर्गत तपकरा में रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान उत्पन्न ...और पढ़ें

तपकरा मामले में पांच नामजद और 50 अज्ञात पर मामला दर्ज
- भाईचारे का मिशाल पेश करते हुए रामनवमी जुलूस में तैयब अंसारी दिखा रहे थे करतब
फोटो : 2
संसू, तोरपा : तोरपा प्रखंड अंतर्गत तपकरा में रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान उत्पन्न अप्रिय स्थिति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अशांति करने वालों की पहचान करते हुए पांच नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज की है। तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान जिन्होंने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है, उसकी पहचान की जा रही है। इस संबंध में अबतक पुलिस ने पांच नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी का जुलूस तय मार्ग से गुजर रहा था। देवी मंडप बाजारटांड से दशहराटांड वापस लौटने के दौरान जुलूस में शामिल लोग मस्जिद के पास लाठी का करतब दिखा रहे थे। मौके पर मुस्लिम समाज के तैयब अंसारी नामक व्यक्ति भी जुलूस में शामिल लोगों के साथ आपसी समन्वय बनाकर लाठी का करतब दिखाते हुए आपसी भाईचारा का मिसाल पेश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच समुदाय विशेष के लोगो ने जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाना शुरू कर दिए। इस पर जुलूस में शामिल लोगों ने भी धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों ओर से धार्मिक नारे लगने पर माहौल तनावपूर्ण होने लगा। इस स्थिति में तपकरा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने पुलिस बलों के साथ नारेबाजी कर रहे दोनों समुदाय के लोगों को शांत कराकर मामले को संभाला। दूसरी ओर रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों ने भी संयम और धैर्य का परिचय देते हुए जुलूस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। अगर रामनवमी समिति के लोग धैर्य का परिचय नहीं देते तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
-------
केंद्रीय मंत्री ने की घटना की निंदा, कहा-दोषियों पर होगी कार्रवाई
इधर जब इस घटना की सूचना केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दी गई तो उन्होंने घटना की निंदा की और यह आश्वासन दिया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों में जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की। दूसरे पक्ष के तैयब अंसारी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी। समाज एक बैठक कर इस मामले की तह तक जाएंगे और आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए पहल की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।