Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Camp: एनएसएस में जो सीखा उसे जीवनशैली में उतराना जरूरी, क्योंकि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 02:02 PM (IST)

    NSS Camp खिजरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्या आरती कुजूर ने कहा कि एनएनएस स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के लोगों को जागरूक करने का जो कार्य किया और गांव में ...और पढ़ें

    Hero Image
    NSS Camp: सर्वे रिपोर्ट को उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा एवं समस्याओं का निदान किया जाएगा।

    रांची, जासं। राजधानी में डोरंडा कॉलेज रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 एवं इकाई 02 ने सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर वर्ष गोद लिए गए गांव में 7 दिवसीय विशेष शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सात दिनों के कैंप में जो सीखा उसे अपने जीवनशैली में शामिल करें। विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आता है। कहा कि आप सभी स्वयंसेवकों ने इस कैंप में जो सीखा और जो अनुभव मिला उसे अपने महाविद्यालय के बाकी विद्यार्थियों के बीच साझा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के लोगों को जागरूक करने का किया कार्य

    खिजरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्या आरती कुजूर ने कहा कि एनएनएस स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के लोगों को जागरूक करने का जो कार्य किया और गांव में जो समस्याएं हैं, ये सभी युवाओं ने एक आईना दिखाने का कार्य किया। सर्वे रिपोर्ट को उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा एवं समस्याओं का निदान किया जाएगा।

    भावना से कार्य करने की भाव हुआ विकसित

    एनएसएस यूनिट 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी शालिनी ने कहा कि कैंप के सात दिनों में हमारे बच्चों के बीच एक टीम भावना से कार्य करने की भाव विकसित हुआ। हमारे सभी बच्चों ने अनुशासन के साथ सात दिनों में गांव के हर घर तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को अपना समझकर जाना और सर्वे रिपोर्ट तैयार की। एनएसएस यूनिट 02 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमलिन केरकेट्टा ने कहा कि हमारी पूरी टीम इस गांव को गोद लिए हैं और हर वक्त इस गांव के लिए हम सभी तैयार रहेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 03 के कार्यक्रम पदाधिकारी कंचन मुंडा ने कहा कि हमारी एनएसएस के पूरी टीम का प्रयास है कि इस गांव को नशामुक्त बनाना है।

    कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग

    कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर आनंद, अमन, सूरज, बॉबी, हर्षित, रौशन, आभास, आरव, सूरज, केशव, श्रवण, मनबहाल, राधिका, अंजली, पिंकी, काजल, सृष्टि, संजीदा, बबीता, अमांषी, नीतीश, सुशील, प्रीति, प्रियंका, गोपाल, कशिफ एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।