दवाओं की जरूरत है तो शिवम को करें कॉल, निश्शुल्क मिलेगा
Jharkhand News कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। बेड आक्सीजन से लेकर दवाई तक के लिए लोग परेशान हैं। रांची के हालात तो यह है कि दवाओं की खूब कालाबाजारी हो रही है।

रांची, जासं । कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। बेड, आक्सीजन से लेकर दवाई तक के लिए लोग परेशान हैं। रांची के हालात तो यह है कि दवाओं की खूब कालाबाजारी हो रही है। उपायुक्त ने दवाई दुकानों के लिए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं ताकि दवाई सही कीमत पर ही मिले। महामारी के दौर में कुछ लोग पैसा कमाने में लगे हैं। वहीं रांची के 25 वर्ष के युवा शिवम श्रीवास्तव जरूरतमंदों को निश्शुल्क दवाईयां दे रहे हैं। शिवम डोरंडा के कुसई कालोनी स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। इसी नाम से ये ट्रस्ट भी चलाते हैं। इन्होंने एमबीए किया है। शिवम तीन-चार दिनों से जरूरतमंदों को दवा दे रहे हैं।
इस नंबर पर करें संपर्क
शिवम बताते हैं कि जिन्हें दवा की जरूरत है वे मेरे मोबाइल नंबर-8210872310 पर संपर्क करें। यदि मेरे पास उस समय स्टाफ उपलब्ध उपलब्ध होंगे तो भिजवा दूंगा और स्टाफ नहीं रहने पर मेरे स्कूल मेें आकर मुझसे दवा ले सकते हैं। शिवम कहते हैं दवाईयां देते वक्त मैं लोगों के साथ फोटो नहीं खिंचवाता हूं। मैं किसी की जान बचा रहा हूं, फोटो खिचाना जरूरी नहीं है। उन्हेांने कहा कि जिसे आप कुछ दे रहे हैं उनके साथ फोटोग्राफ कराने पर लेने वालाें के सम्मान को ठेस पहुंचता है। संकट की इस घड़ी में जिससे जितना बन पड़े उतनी मदद जरूर करनी चाहिए। ईश्वर से आपको इसका रिटर्न जरूर मिलता है।
ये दवाईयां हैं उपलब्ध
शिवम ने दवाओं का पैक बनाकर रखा है। इसमें एजिथ्रल, डॉक्सी, विटामिन-डी, विटामिन-सी, जिंक, आइवरमेक्टीन-12, मोंटेविन-एफ, एलेक्स सिरप व पारासिटामोल-650 एमजी हैं। शिवम ने बताया कि लोग डाक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को यहां से निश्शुल्क ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।