Ranchi News: मजिस्ट्रेट कॉलोनी में घुसा बटन तालाब का पानी, बहने लगी मां व बेटी; लोगों ने बचाया
रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब का कुआं टूटने से मजिस्ट्रेट कॉलोनी में जलभराव हो गया। कई घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी थी। निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, रांची। बुधवार की सुबह से हो रही लगातार वर्षा के कारण देर रात लगभग दो बजे डोरंडा स्थित बटन तालाब के पिछले हिस्से में मत्स्य विभाग की पूर्व में बनाया गया पुराना कुआं टूट गया और पानी की तेज धार से सीढ़ी व पाथ-वे के नीचे की मिट्टी का कटाव होने के कारण सीढ़ी व पाथ-वे का एक हिस्सा भी ढह गया।
इसके बाद बटन तालाब का पानी तेजी से मजिस्ट्रेट कॉलोनी की ओर बहने लगा। तालाब के पिछले हिस्से में भारतीय सर्वेक्षण विभाग की चारदीवारी के नीचे तालाब के पानी की निकासी के बनाए गए आउटलेट से पानी का तेजी से बहाव होने लगा।
सड़क का हिस्सा टूटा
इस क्रम में मजिस्ट्रेट कॉलोनी में आउटलेट से जुड़ा कलवर्ट व सड़क का हिस्सा भी टूट गया। स्थानीय लोगों ने बताया रात लगभग दो बजे तेज आवाज आई। इसके बाद आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि सड़क पर तेजी से पानी का बहाव हो रहा है।
कॉलोनी के निचले हिस्से में बने आवासीय परिसर में भी तेजी से जलभराव हो रहा था। खासकर निचले हिस्से में बने तीन घरों में पांच से सात फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया था।
दिनेश महतो ने बताया कि जब घर के अंदर पानी घुस गया तो वे किसी तरह पूरे परिवार के साथ पड़ोसी के दो मंजिले मकान में चले गए। जान बचाने के लिए जैसे ही सड़क पर पहुंचे, उनकी सात वर्षीय बेटी सृष्टि कुमारी व पड़ोस में रहने वाली शिवानी पानी की तेज धार में बहने लगी।
किसी प्रकार स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर उन्हें बचाया। इस दौरान उनकी मां व एक अन्य पड़ोसी को बिजली का झटका भी महसूस हुआ। एक स्थानीय युवक भी पानी की तेज धार में बह रहा था। इस दौरान उसके घुटने में चोट भी आई।
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी में पहली बार जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। पूर्व में कभी भी वर्षा के मौसम में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।
जानकारी मिलने के बाद पहुंचे निगम के अधिकारी, जेसीबी से हटवाया कींचड़
बटन तालाब के पिछले हिस्से में सीढ़ी व पाथ-वे ध्वस्त होने की जानकारी मिलने के बाद रांची नगर निगम के अभियंत्रण शाखा के सहायक अभियंता शिवशंकर तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगाकर मजिस्ट्रेट की सड़क से कीचड़ हटवाने का कार्य शुरू कराया।
बटन तालाब का पानी व मिट्टी कडरू ब्रिज के समीप स्थित कई आवासीय परिसर तक पहुंच चुका था। शर्मा लेथ का आवासीय परिसर जलमग्न हो चुका था। कुछ लोग मोटर पंप के माध्यम से आवासीय परिसर में भरे पानी की निकासी कर रहे थे।
दूसरी ओर, कडरू ब्रिज के समीप छोटी नदी (कटहल मोड़ से तपोवन मंदिर की ओर) में पानी का तेज बहाव देख लोग भयभीत हो गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस छोटी नदी में कटहल मोड़ से पानी आता है, जो तपोवन मंदिर के समीप हरमू नदी में गिरता है।
स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता
मजिस्ट्रेट कॉलोनी में जलभराव की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता अजयनाथ पहुंचे और स्थानीय लोगों से मामले की पूरी जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने कॉलोनी के उन आवासीय इकाईयों का भ्रमण किया, जहां जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को नुकसान हुआ था।
स्थानीय निवासी दिनेश महतो ने उन्हें बताया कि वे प्रतिदिन कमाने-खाने वाले हैं। जलभराव के कारण घर में रखा अनाज भी बर्बाद हो चुका है। बच्चों के किताब-कॉपी पानी में डूब गए। अब उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि कॉलोनी में रहने वाले तीन परिवार की स्थिति बहुत ही खराब है। जलभराव की घटना के बाद अब खाने के भी लाले पड़ गए हैं। दिनेश महतो की शिकायत सुनने के बाद कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त से बात की है, ताकि सरकारी स्तर से प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाई जा सके।
प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से बच्चों की पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी उपलब्ध करा देंगे।
इसके अलावा कॉलोनी के क्षतिग्रस्त कलवर्ट व सड़क की मरम्मत और बटन तालाब परिसर की पुरानी चारदीवारी के निर्माण के लिए उन्होंने तत्काल कृषि मंत्री से बात की और कहा कि कॉलोनी में क्षतिग्रस्त कलवर्ट की जगह एक छोटी पुलिया का निर्माण कराने की आवश्यकता है।
साथ ही बटन तालाब के चारदीवारी का निर्माण कराने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।