Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF Group B Recruitment 2022: बीएसएफ में ग्रुप बी की बंपर बहाली... देखें आवेदन प्रक्रिया Step by Step

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 11:42 AM (IST)

    BSF Group B Recruitment 2022 सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ग्रुप बी में बंपर बहाली निकली है। यहां विभिन्‍न पदों पर हो रही बहाली के लिए आवे‍दन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो रही है। उम्‍मीदवार 30 मई तक अपना आवेदन ऑनलाइन bsf.nic.in सबमिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    BSF Group B Recruitment 2022: बीएसएफ ग्रुप बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो रही है।

    रांची, जेएनएन। BSF Group B Recruitment 2022, bsf.nic.in यदि आप भी सीमा सुरक्षा बल BSF Group B में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बीएसएफ ने बंपर बहाली निकाली है। भर्ती के लिए कुल रिक्त 90 पदों पर चयन प्रक्रिया BSF Group B Recruitment 2022 शुरू की गई है। BSF Group B Recruitment 2022 में 90 पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां देखें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apply Online for BSF Group B Recruitment 2022

    • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारि‍क वेबसाइट @bsf.gov.in पर जाएं
    • होम पेज पर आने के बाद Candidate Login का विकल्प चुनें
    • यहां लॉग इन के बाद नया पेज खुलेगा BSF Group B Recruitment 2022
    • उम्‍मीदवार New Candidate के आगे Register Here का विकल्प चुनें
    • यहां पर्सनल डिटेल्‍स और अन्‍य जानकारी सही-सही भरें
    • अपना Mobile No. और Email Id/ दर्ज करें
    • Generate OTP पर क्लिक करने के बाद ओटीपी प्राप्‍त करें
    • सभी जानकारी देने के बाद सबमिट विकल्प चुनें
    • लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलने के बाद पोर्टल में लॉगिन करें
    • Recruitment Openings पेज पर BSF Group B Recruitment 2022 का आवेदन फॉर्म भरें
    • उम्‍मीदवार अपने दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
    • आवेदन प्रक्रिया के अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट कर रीसिप्‍ट ले लें

    comedy show banner
    comedy show banner