Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में आउट ऑफ स्टॉक हुई ब्रांडेड शराब, कंपनियों का करीब 200 करोड़ रुपये बकाया

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शराब आपूर्ति कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कंपनियों ने 200 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान की समस्या बताई जिससे ब्रांडेड शराब की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मंत्री ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया और आपूर्ति सामान्य करने का आग्रह किया ताकि राजस्व नुकसान को रोका जा सके।

    Hero Image
    झारखंड में आउट ऑफ स्टॉक हुई ब्रांडेड शराब, कंपनियों का करीब 200 करोड़ रुपये बकाया

    राज्य ब्यूरो, रांची। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को शराब आपूर्ति कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। शराब आपूर्ति कंपनियों ने मंत्री के सामने अपने बकाया भुगतान की जानकारी दी।

    बताया कि करीब 200 करोड़ रुपये का बकाया विभाग पर है, जिसके चलते उन्हें शराब की आपूर्ति करने में परेशानी हो रही है। यही वजह है कि राज्य की शराब दुकानों से ब्रांडेड शराब आउट ऑफ स्टाक हो चुके हैं। इसपर मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा। विभाग में अधिकारियों की कमी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पाद आयुक्त सह महाप्रबंधक जेएसबीसीएल अवकाश पर थे। इसके चलते भुगतान नहीं हो पा रहा था। अब वे भी अवकाश से लौटे हैं और विभाग में नए अधिकारी का पदस्थापन भी हो गया है। अगले हफ्ते से विभाग की व्यवस्था सामान्य होने की उम्मीद है।

    मंत्री ने शराब आपूर्ति कंपनियों से कहा कि वे ब्रांडेड शराब की आपूर्ति करें, ताकि राजस्व के हो रहे नुकसान को रोका जा सके। राज्य में करीब 86 प्रतिशत ब्रांडेड शराब की आपूर्ति इन्हीं कंपनियों के जिम्मे है। इन्हें अप्रैल महीने से ही शराब आपूर्ति के बकाया का भुगतान नहीं हो सका है।

    शराब कंपनियों ने दस दिन पहले ही मंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया था, इसके बाद ही मंत्री ने उनके साथ बैठक बुलाई और उनकी समस्याओं को सुना। इस बैठक में मंत्री के अलावा शराब आपूर्ति कंपनियों के करीब 20 प्रतिनिधि शामिल हुए।