Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में बनेगा विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 07:42 PM (IST)

    रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर एक खास मुलाकात हुई। बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने सीएम सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की जहाँ कल्पना सोरेन ने अपनी गायकी का प्रदर्शन किया और शिल्पा राव के साथ गाना गाया। सीएम सोरेन ने शिल्पा राव को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Hero Image
    सीएम आवास में कल्पना सोरेन ने शिल्पा राव के साथ गाया गाना

    राज्य ब्यूरो, रांची। राजधानी रांची में जल्द ही एक विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी, जो राज्य के खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को उन्होंने रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित उन्नयन (प्रपोज्ड अपग्रेडेशन) को लेकर झारखंड मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित होने से झारखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का बेहतर मंच मिलेगा। यह यूनिवर्सिटी न केवल खेल प्रशिक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि खेल विज्ञान, तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्र में भी युवाओं को प्रशिक्षित करेगी।

    सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को प्राथमिकता दें और इसके लिए सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करें।

    मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स झारखंड की पहचान

    मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को बताया झारखंड की पहचान मुख्यमंत्री ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को झारखंड की पहचान बताते हुए कहा कि यह देश के उन चुनिंदा खेल केंद्रों में से एक है, जहां विभिन्न खेलों के स्टेडियम एक ही परिसर में हैं। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो चुका है, जिसने झारखंड को वैश्विक खेल जगत में एक अलग मुकाम दिलाया है।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि काम्प्लेक्स का उन्नयन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो, जिसमें आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का उपयोग हो। सीएम ने बैठक में मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के सभी स्टेडियमों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां की

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं

    खामियों को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां साल भर खेल प्रतियोगिताएं और खिलाड़ियों का नियमित अभ्यास होता है। स्टेडियमों में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हों और आधुनिक सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों।

    वरीय अधिकारी रहे मौजूद इस बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर मौजूद थे।

    इसके अलावा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के महाप्रबंधक अविनाश कुमार दीपक, सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह, निदेशक (एचआर ) एचएन मिश्रा, जेएसएसपीएस के सीईओ एनके झा और मास एंड वाइड एजेंसी के ग्रुप हेड प्रणव कुमार मौजूद थे।