Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रांची में आग का गोला बनी बोलेरो, चंद मिनटों में हुई खाक; बाल-बाल बचे 9 लोग

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    श्री बंशीधर नगर-धुरकी मार्ग पर एक बोलेरो में अचानक आग लग गई। धुरकी थाने के चौकीदार की गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। चालक ने बताया कि मझिआंव से दवा कराकर सवारियों को लेकर जा रहे थे तभी गाड़ी में आग लग गई। सभी नौ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

    Hero Image
    श्री बंशीधर नगर में बोलेरो में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी। (जागरण)

    संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे धुरकी मोड़ के निकट श्री बंशीधर नगर-धुरकी मुख्य मार्ग पर एक बोलेरो वाहन में अचानक आग लग गई।

    देखते-देखते आग की चपेट में आकर पूरा बोलेरो जलकर खाक हो गया। बोलेरो धुरकी थाने के चौकीदार सह सोनडीहा गांव निवासी गुलाब पासवान का बताया जाता है।

    इस संबंध में चालक उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मझिआंव थाने के खरसोता गांव से दवा कराकर सवारी को लेकर सोनडीहा गांव जा रहा था। धुरकी मोड़ से आगे बढ़ने पर बोलेरो से अचानक धुआं उठने लगा।

    तत्काल गाड़ी रोक सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर उतारा। सवारियों को बाहर निकलते ही बोलेरो में आग फैल गई और बोलेरो धू-धू कर जलने लगा।

    अगल-बगल के लोगों ने अग्निशमन दल को सूचित किया। जब तक मौके पर पहुंच अग्निशमन दल आग पर काबू पाता, तब तक पूरा बोलेरो जलकर खाक हो गया।

    हालांकि, चालक उमेश ने सतर्कता बरतते हुए बोलेरो पर सवार सभी 9 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण बोलेरो में शार्ट-सर्किट होना बताया जाता है। अहले सुबह सड़क पर धूं-धूंकर बोलेरो जलता देख लोगों में अपरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें