Jharkhand Police: पुलिस थानों की सीमा तय करने में उलझती रही, पांच घंटे नदी में पड़ा रहा शव
Jharkhand Crime रांची पुलिस ने एक और कारनामा कर दिखाया है। नामकुम थाना चुटिया थाना और डोरंडा थाना के सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही। जबकि नदी में पांच घंटे तक शव पड़ा रहा। मामले में जब बड़े अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तो चुटिया थाना ने शव को बाहर निकाला और प्राथमिकी डोरंडा थाने में की गई।

जागरण संवाददाता, रांची । Jharkhand Police राजधानी में तीन थानों के बीच सीमा विवाद के कारण पांच घंटे तक नदी में शव उफनता रहा। जबकि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर थोपते रहे।
मामले में जब बड़े अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तो चुटिया थाना ने शव को बाहर निकाला और प्राथमिकी डोरंडा थाने में की गई। सूचना मिलने के बाद तीन घंटे तक फुल ड्रामा चलता रहा।
Jharkhand Crime नामकुम थाना, चुटिया थाना और डोरंडा थाना शव को उठाने में एक दूसरे पर जवाबदेही की फेंकाफेंकी करते रहे। दरअसल रांची के चुटिया इलाका स्थित इक्कीसो महादेव स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव देखा गया।
शव मिलने की खबर सुनते ही चुटिया थाना और नामकुम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दोनों थानों के बीच सीमा को लेकर विवाद शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने सुबह महादेव मंडा के पास एक अज्ञात शव का देखा था।
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। चुटिया थाना और नामकुम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दोनों थानों के बीच यह विवाद शुरू हो गया कि शव किस थाना क्षेत्र में मिला है।
नामकुम थाना के पुलिसकर्मियों का कहना था कि अगर शव कुछ दूर बह जाता तो यह मेरे दायरे में आता, लेकिन अब यह चुटिया थाना क्षेत्र में है। वहीं, चुटिया थाना का कहना था कि शव डोरंडा थाना क्षेत्र में मिला है।
इस विवाद के चलते शव को नदी से बाहर निकालने में पांच घंटे लग गए। इस दौरान शव पानी में उफनता रहा और तीनों थानों की पुलिस आपस में उलझी रही। अंत में चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव बारिश के दौरान कहीं से बहकर आया है। पुलिस शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों और जिलों में सूचना भेजी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।