Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल को लेकर भिड़े रघुवर-हेमंत... सीबीआइ जांच की ठोक रहे ताल... गरमाई झारखंड की राजनीति

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 10:53 PM (IST)

    Hemant Soren Vs Raghubar Das भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गुरुवार को मीडिया के सामने पूजा सिंघल प्रकरण पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अभी पूजा सिंघल पर जो कार्रवाई हो रही है वह पिछली सरकार की ही देन है।

    Hero Image
    IAS Pooja Singhal: दिक्कत क्या है, सीबीआइ जांच करा लें हेमंत सोरेन... पूजा सिंघल मामले में बोले रघुवर दास

    रांची, राज्य ब्यूरो। भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल को लेकर झारखंड में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कांग्रेस जहां इस मसले पर चुप नजर आ रही है, वहीं झामुमो ने एक दिन पहले भाजपा पर जमकर प्रहार किया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कह दिया था कि पूजा सिंघल ने पूर्व की रघुवर दास सरकार में घोटालों को अंजाम दिया था। मामले की जांच होगी और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम उछाला गया, भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज खेला चल रहा है पिछली सरकार की ही देन

    पूजा सिंघल प्रकरण पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को अपनी सरकार की स्थिति को साफ किया। उन्होंने कहा आज जो खेला देख रहे हैं वह पिछली सरकार की वजह से ही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली सरकार में दो तरह के मामले चल रहे थे, आपराधिक केस और दूसरा विभागीय जांच। आपराधिक केस पहले भी चल रहा था और अभी भी चल रहा है। आज जो खेला देख रहे हैं यह उसी का नतीजा है। विभागीय कार्रवाई में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अध्यक्षता में गठित कमेटी को पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले होंगे। कोई भी कमेटी साक्ष्य के आधार पर ही फैसला लेती है। रघुवर दास ने कहा कि यदि विभागीय कार्यवाही में कुछ त्रुटियां हैं, किसने रोका है, हेमंत सोरेन की सरकार है, खुद जांच करा लें।

    अधिकारी पर कार्रवाई हो रही तो सड़क पर उतर रहे

    रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनकी पार्टी किसी अधिकारी पर कार्रवाई होने पर सड़कों पर उतरती है। मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी भी तरह का आरोप लगाने के बजाय इस मामले की सीबीआइ जांच करा ले। रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार में सुपारी लिए लोग अपने गिरेबान में झांके। पूजा सिंघल पिछली सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में कभी उद्योग एवं खान सचिव नहीं रही। पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि रघुवर दास पर कोई आरोप लगा दे।